इस रोमांटिक गीत को अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है.
मशहूर गायक अरिजीत सिंह और गायिका एसीस कौर द्वारा गाए इस गाने को बुधवार को खबर लिखे जाने तक 200,766,243 व्यूज मिल चुके हैं और यह क्रम अभी जारी है. फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया.
उन्होंने ट्वीट किया, "'वे माही' 200 मिलियन..एक बेहद ही खूबसूरत गाना! इस प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद और इसका पूरा श्रेय 'केसरी' की टीम और इस एल्बम से जुड़े लोगों को जाता है."
यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी.