Feroze Khan Reacts To Kesariya Song: पाकिस्तान के साथ भारत की नोक-झोंक के बारे में तो सब जानते ही हैं. दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्ते रहे हैं. हालांकि, जैसे पाकिस्तानी गाने चाव से बॉलीवुड में सुने जाते हैं, वैसा ही हाल पड़ोसी देश में हिंदी गानों को लेकर है. इसके बावजूद कई बार बॉलीवुड गानों को कॉपीड बताया गया है. हाल ही में ऐसा हुआ है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ.


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का पहला गाना 'केसरिया' (Kesariya) हाल ही में रिलीज किया गया था. इस गानों को काफी पसंद किया गया और रिलीज होते ही इस गाने पर चोरी के आरोप लगने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह गाना पाकिस्‍तानी बैंड कॉल के 'लारी छूटी' (Laree Chootee) से काफी मिलता-जुलता है. यह गाना पाकिस्‍तानी बैंड ने साल 2011 में रिलीज किया था. सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी गाने को खूब शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वजह से फिल्म ब्रह्मास्त्र की टीम को ट्रोल किया जा रहा है.




पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान का फूटा गुस्सा
अब तक 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra) के मेकर्स की तरफ से इसपर कोई रिएक्‍शन नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने इस मामले पर अपनी राय जरूर रखी है. बॉलीवुड गाने केसरिया को पाकिस्तानी सॉन्ग की नकल बताए जाने पर फिरोज खान ने नाराजगी जाहिर की है. इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी अपने हिसाब से ही मनगढ़ंत कहानिया बना लेते हैं'. 


बात करें गाने केसरिया की तो इसे अरिजीत सिंह ने बेहद खूबसूरत तरीके से गाया है. इसका शानदार म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं.


यह भी पढ़ें- Rocketry The Nambi Effect: आर माधवन की फिल्म देख फूट-फूट कर रोए अनुपम खेर, इमोशनल वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात


Shamshera में अपने किरदार को लेकर बोले रणबीर कपूर, 'ऐसा लगा था कि शायद इसका होगा विरोध लेकिन..'