Shahrukh Khan First Film: बॉलीवुड के महान एक्टर्स में से एक शाहरुख खान का यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. केतन मेहता द्वारा निर्देशित शाहरुख खान स्टारर माया मेमसाब 30 साल पहले रिलीज हुई थी. जबकि किंग खान की पहली फिल्म 1992 में रिलीज हुई 'दीवाना' मानी जाती है. हालांकि शाहरुख ने पहली बार जिस फिल्म के लिए शूटिंग की थी वो 'माया मेमसाब' थी. इस फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता ने ये हाल ही में खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के समय शाहरुख की मां काफी बीमार थीं और गंभीर स्थिती में थीं लेकिन जब काम की बात आई तो उन्होंने शूटिंग के लिए समय निकाला.


मां के गंभीर बीमार होने के वाबजूद शिमला पहुंचे थे शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा से हुए बातचीत में केतन मेहता ने खुलासा किया, 'शाहरुख खान को सलाम. उस समय उनकी मां गंभीर स्थिति में थीं. पूरी यूनिट शिमला पहुंच चुकी थी. उन्होंने भी शूटिंग के लिए किसी को इंतजार नहीं करवाया और वो वहां पहुंचे. मैं उनकी सकारात्मक ऊर्जा के लिए आभारी हूं.' शाहरुख खान की मां का निधन 1991 में दिल्ली में हुआ था.


अजीज मिर्जा ने की थी शाहरुख की सिफारिश
केतन ने याद किया कि शाहरुख की सिफारिश अजीज मिर्जा और सईद मिर्जा ने की थी क्योंकि उन्होंने टेलीविजन शो सर्कस में उनके साथ काम किया था. केतन ने बताया, "हम एक न्यूकमर की तलाश में थे. वो आए और मुझे एहसास हुआ कि वो काफी पॉजिटिव एनर्जी से भरे हुए थे. ये मुझे काफी पसंद आया हमने उन्हें तुरंत कास्ट करने का फैसला लिया. बर्फ का तूफान वो पहला सीन था जिसे हम लोगों ने शूट किया था."


एनर्जी से भरपूर थे शाहरुख
केतन ने शाहरुख के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया, 'जब पहली फिल्म होती है तो कोई भी एक्टर पूरी एनर्जी के साथ काम करना चाहता है. शाहरुख भी पूरी शूटिंग के दौरान एनर्जी से भरपूर थे.'


यह भी पढ़ें: Ranveer Singh Love Life: दीपिका से पहले चार-चार हसीनाओं से आंखें चार कर चुके थे रणवीर, चौंका देगा हर एक नाम