तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी, केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में ढाया कहर
तेलुगू फिल्म रोमांटिक के फर्स्ट लुक में केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सनसनी मचा दी है. फर्स्ट लुक के जारी होने के बाद से इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. फिल्म में आकाश पुरी मुख्य भूमिका में होंगे.
![तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी, केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में ढाया कहर Ketika Sharma goes topless in Romantic movie तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी, केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में ढाया कहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/02142844/ketika-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी.
फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं. फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
'उजड़ा चमन' का ट्रेलर रिलीज, शादी के लिए परेशान है 30 साल का 'गंजा'
इतने पतले हो गए हैं 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव', तस्वीर देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)