मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया और फैंस के कयासों पर अब मुकम्मल तौर पर विराम लगा दिया है. आज कुछ करीबी लोगों के बीच प्रियंका और निक जोनास की रोका सेरेमनी हुई. इन सब के बाद प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही यह आधिकारिक तौर पर तय हो गया कि प्रिंयका और निक अपने रिश्ते को एक खूबसूरत अंजाम तक पहुंचाने को पूरी तरह से तैयार हैं.
इन सब में जो सबसे खास रहा वह यह था कि बेटे निक और होने वाली बहू प्रियंका की तस्वीरों पर उनके ससुर यानी निक के पिता केविन जोनास ने बेहद खास कमेंट किए.
प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें पूरे दिल और रूह से अपना बना लिया है.” खास बात यह है कि प्रियंका की इस तस्वीर को शेयर किए हुए करीब 3 घंटे हुए हैं और इतने कम समय में ही इसे 26 लाख 32 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं. इस तस्वीर पर निक के पिता ने लिखा, “मुबारकबाद और हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है.”
वहीं इस तस्वीर को निक जोनास ने भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, “फ्यूचर मिसेस जोनास. मेरा दिल मेरा प्यार.” वहीं निक की तस्वीर पर मिले लाइक्स की बात करें तो इनके लाइक्स की संख्या भी 19 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. बेटे की तस्वीर पर केविन जोनास ने लिखा, “मेरे बेटे तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं. तुम लोग साथ में बहुत अच्छे लगते हो!”
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के रोका सेरेमनी की कई तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैं. कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें तो प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.