KGF 2 Star Harish Rai On Suffering From Throat Cancer: साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 का क्रेज दर्शकों के बीच अब भी वैसा ही देखने मिलता है जैसा कि इसकी रिलीज के पहले दिन था. यह फिल्म अब तक अपनी सफलता के कारण चर्चा में थे, लेकिन अब फिल्म के किरदार हरीश राय से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी
याद दिला दें कि फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में हरीश राय ने खासिम चाचा की भूमिका निभाई थी, जो फिल्म में रॉकी भाई यानी यश के पिता समान होते हैं. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अब हरीश राय अपनी बीमारी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित हैं और फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह इस बीमारी से जूझ रहे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. हर महीने उनकी दवाओं पर तीन लाख रुपये खर्च होते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान हरीश राय ने कहा, 'परिस्थितियां कभी आपको बहुत कुछ देती हैं तो कभी आपसे बहुत कुछ ले भी लेती हैं. भाग्य से बचने का कोई रास्ता नहीं होता है. मैं तीन साल से कैंसर से पीड़ित हूं'.
फिल्म में इस वजह से रखी थी लंबी दाढ़ी
अपनी बात आगे रखते हुए हरीश राय ने फिल्म में अपनी लंबी दाढ़ी रखने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'फिल्म केजीएफ के लिए मैंने लंबी दाढ़ रखी थी. मैं अपनी गर्दन की सूजन को छिपा सकूं, जो इस बीमारी के कारण हुई है. मैंने अपनी सर्जरी को पहले टाला क्योंकि मेरे पास पहले पैसे नहीं थे. मैंने फिल्म रिलीज होने का इंतजार किया. अब जब मैं कैंसर की चौथे स्टेज पर हूं, चीजें यहां से लगातार बिगड़ती जा रही है.'
मदद मांगने के लिए बनाया था वीडियो
हरीश राय के मुताबिक, उन्होंने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से मदद मांगने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, लेकिन वह इसे पोस्ट करने की हिम्मक नहीं जुटा पाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर हरीश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Liger Day 2: लाल सिंह चड्ढा के बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म का दिखा बुरा हाल, दूसरे दिन महज इतने रुपये कमाए
Bigg Boss 16 के लिए इतने करोड़ रुपये फीस लेंगे Salman Khan, जानकर लगेगा बड़ा झटका