KGF 2 Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 'केजीफ 2' को लगा बड़ा झटका, कमाई में आई बड़ी गिरावट, जानें कलेक्शन
KGF 2 Box Office Collection: यश की फिल्म केजीएफ 2 का हिंदी वर्ज़न सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में कामयाब रहा है. फिल्म ने अब तक करीब 330 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
![KGF 2 Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 'केजीफ 2' को लगा बड़ा झटका, कमाई में आई बड़ी गिरावट, जानें कलेक्शन KGF 2 Box Office Collection Day 12 yash sterrer film earns more than 8 crores KGF 2 Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 'केजीफ 2' को लगा बड़ा झटका, कमाई में आई बड़ी गिरावट, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/ea1322b393c357a5d3c7f437e51f82a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KGF 2 Box Office Collection Day 12: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने पुराने कई बड़े फिल्मों को कमाई के मामले में पस्त कर दिया है. इस फिल्म का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि अब 12वें दिन फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ 2 ने सोमवार को 12वें दिन 8.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इससे पहले रविवार को फिल्म ने 22.68 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब तक फिल्म ने 329.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. लेकिन दूसरे हफ्ते में भी इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है.
#KGF2 is gradually moving towards #Dangal [2nd highest grossing #Hindi film]... Should cross #TigerZindaHai [5th], #PK [4th] and #Sanju [3rd] by Thu [28 April]... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr, Sun 22.68 cr, Mon 8.28 cr. Total: ₹ 329.40 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/YXKiFWPsi8
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 26, 2022
'केजीफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये, आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपये, नौवें दिन 11.56 करोड़ रुपये, दसवें दिन 18.25 करोड़ रुपये, ग्यारहवें दिन 22.68 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.
हिंदी वर्ज़न ने रचा इतिहास
50 करोड़ रुपये: पहले दिन
100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन
150 करोड़ रुपये: चौथे दिन
200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन
225 करोड़ रुपये: छठे दिन
250 करोड़ रुपये: सातवें दिन
300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन
केजीएफ 2 (KGF 2) का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)