KGF 2 Box Office: नहीं थम रही KGF 2 की कमाई, 46वें दिन भी जबरदस्त कारोबार, अनेक और धाकड़ को चटाई धूल
KGF 2 Box Office: कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' ने दुनियाभर में 46वें दिन भी काफी कमाई की. हालांकि, बॉलीवुड फिल्में 'धाकड़' और 'अनेक' का आंकड़ा निराशाजनक रहा.
बीते कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच एक जंग छिड़ी थी कि, कौन सबसे बेहतर और हिट इंडस्ट्री है. ये विवाद कन्नड़ एक्टर यश (Yash) स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) की अपार सफलता के बाद शुरू हुआ था. कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने पूरे देश को दीवाना बना दिया था. यही नहीं, रिलीज के 46वें दिन भी इस फिल्म ने दुनिया भर में करोड़ों रुपए कमाए हैं.
14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ ने 29 मई 2022 को 46वें दिन दुनियाभर में 3 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके एक दिन पहले फिल्म ने 2.41 करोड़ रुपए की कमाई की. जहां एक तरफ रिलीज के इतने दिन भी ‘केजीएफ 2’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्में लगातार बुरी तरह से फ्लॉप हो रही हैं.
इस पूरे महीने साउथ फिल्में ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ ही वह फिल्में हैं, जिसने ताबड़तोड़ कमाई की है, जबकि बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों की एक लिस्ट बन गई है. हालांकि, 20 मई 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाकर बॉलीवुड की लाज रख ली है.
वहीं, कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ (Anek) को दर्शकों से बहुत निराशा मिली है. हाल ही में, रिलीज हुई ‘अनेक’ की ओपनिंग निराशाजनक थी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि, शनिवार और रविवार को इसकी अच्छी कमाई हो सकती है. लेकिन रविवार को आईपीएल ने ‘अनेक’ के इस भ्रम को भी तोड़ दिया और इसने महज 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, कंगना की ‘धाकड़’ सुपरफ्लॉप साबित हुई. हैरान की बात ये है कि, इस फिल्म के शोज को सिनेमाघरों ने हटा दिए. एक दिन में इस फिल्म के सिर्फ 20 शोज बिके थे और करीब 4420 रुपए की कमाई हुई थी.
यह भी पढ़ें
Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा ने 6000 महिलाओं के साथ बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, हो रही चर्चाएं