सुपरस्टार यश, एक्ट्रेस श्रीनिधी शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले वीकेंड पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद फिल्म वीकडेज़ में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. फिल्म को रिलीज़ के छठे दिन भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ 2 ने छठे दिन मंगलवार को 19.14 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने रिलीज़ के दिन गुरुवार को 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन रविवार को 50.35 करोड़ रुपये और पांचवें दिन सोमवार को 25.57 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 238.70 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
अब इस रिकॉर्ड पर नज़र
केजीएफ 2 के हिंदी वर्ज़न ने बड़ी बड़ी फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब ये 250 करोड़ के क्लब में सबसे कम दिनों में शामिल होने वाली फिल्म भी बनने जा रही है. वीकडेज़ में दो दिनों में जैसा कारोबार फिल्म ने किया है उससे साफ है कि ये बुधवार यानी आज ही 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी.
केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.
KGF 2 ने ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए
हिंदी बेल्ट में बेस्ट ओपनिंग
हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन
हिंदी बेल्ट में संडे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन
कर्नाटक की सबसे बड़ी ओपनर
कर्नाटक में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड
केरल में सबसे बड़ी ओपनर
केरल में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड
अक्षय कुमार को पहले लड़कियों को छूने तक से लगता था डर, इस वजह से हुआ था पहला ब्रेकअप
एक प्ले में बेटी की परफॉरमेंस देखकर समझ गए थे शाहरुख खान-गौरी, एक्ट्रेस बनेंगी सुहाना