बॉक्स ऑफिस का पर रॉकी भाई का हथोड़ा ताबड़तोड़ चल रहा है. रिलीज के पहले से केजीएफ-2 को लेकर शुरू हुआ बज और बढ़ता ही जा रहा है. इस बज के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म लगातार बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है. केजीएफ 2 ने अब तक 29 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


हिंदी वर्ज़न के रिकॉर्ड


हिंदी बेल्ट में बेस्ट ओपनिंग


हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन


हिंदी बेल्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन


हिंदी बेल्ट में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


हिंदी बेल्ट में संडे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन


हिंदी बेल्ट में चार दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन


कर्नाटक में बनाए ये रिकॉर्ड


कर्नाटक की सबसे बड़ी ओपनर


कर्नाटक में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड


कर्नाटक में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


कर्नाटक में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


कर्नाटक में चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


कर्नाटक में संडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन


कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन


केरल में भी सबसे आगे


केरल में सबसे बड़ी ओपनर


केरल में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड


केरल में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


केरल में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


केरल में चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन


सबसे बड़ी ओपनिंग वाली नॉन टॉलीवुड फिल्म


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ा वीकेंड


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए दूसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए तीसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए किसी भी सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन


एक नॉन टॉलीवुड फिल्म के लिए संडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन


Imax पर वीकेंड में संडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली नॉन टॉलीवुड फिल्म


कर्नाटक की अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म
 


इस तरह के कई रिकॉर्ड इस फिल्म ने बनाए हैं, लेकिन ये फिल्म एक रिकॉर्ड लोगों के दिलो में बना रही है. लोगों को पसंद आने का रिकॉर्ड और वो रिकॉर्ड सबसे बड़ा है. साउथ और नॉर्थ दोनों ही बेल्ट में फिल्म कमाल कर रही है. 4 दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 540 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सिर्फ हिन्दी वर्जन ने ही अब तक 193 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 


पहले दिन फिल्म ने 53.95 करोड़ तो दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन यानी शनिवार को 42.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया तो वहीं संडे को फिल्म ने 50 करोड़ 35 लाख का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 193 करोड़ 99 लाख का कारोबार कर लिया है. दरअसल फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.


वहीं फिल्म को 4 दिन के लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा हुआ है. कोविड के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने के कारण भी फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. उम्मीद यही की जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में कई नए रिकॉर्ड्स बना सकती है. नए ट्रेंड सेट कर सकती है.


सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !


दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार