Film Sequels In 2022: इस साल हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा की कई बड़े फिल्में रिलीज हुईं हैं. अपने अंतिम पढ़ाव की ओर आगे बढ़ रहे साल 2022 में कई ऐसी फिल्में रहीं हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. वहीं कई ऐसी फिल्में भी थी, जो मोटे बजट और मेगा स्टार के बावजूद फ्लॉप साबित हुईं. इस बीच हम आपको इस साल की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सीक्वल यानी पार्ट 2 ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता.
केजीएफ 2
इस साल का सबसे बड़ा सीक्वल किसी फिल्म का रहा तो वो साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 का रहा. इस फिल्म ने इस साल रिकॉर्डतोड़ कमाई कर के हर किसी को हैरान किया. अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर यश स्टारर 'केजीएफ 2' ने साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
भूल भुलैया 2
साल 2007 में रिलीज हुई सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' के पार्ट 2 में अक्की को एक्टर कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया. आलम ये रहा कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक की दमदार एक्टिंग को फैंस ने काफी पंसद किया. बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ की कमाई कर के 'भूल भुलैया 2' इस साल हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.
कार्तिकेय 2
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' ने भी इस साल अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. कम बजट में बनी इस साउथ फिल्म को 2022 में दर्शकों की ओर से बेशुमार प्यार मिला. जिसकी बदौलत 'कार्तिकेय 2' ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया था.
दृश्यम 2
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. साल 2015 में आई 'दृश्यम' के इस दूसरे पार्ट ने भी दर्शकों के दिलों को बखूबी जीता है. आलम ये है कि 'दृश्यम 2' महज 7 दिनों अपने पहले पार्ट से अधिक कमाई कर चुकी है. बता दें कि 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के 'दृश्यम 2' इस साल की चौथी सीक्वल फिल्म बनी है, जो सफल रही है.