KGF Chapter 2: संजय दत्त के जन्मदिन पर केजीएफ चैप्टर 2 के मैकर्स ने जारी किया फिल्म का पोस्टर, विलेन ‘अधीरा’ के अंदाज़ में दिखा जबर्दस्त लुक
अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर केजीएफ: चैप्टर 2 के मेकर्स ने खास तोहफा दिया है. एक्सेल मूवीज़ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके अधीरा लुक का नया पोस्टर जारी किया है.
![KGF Chapter 2: संजय दत्त के जन्मदिन पर केजीएफ चैप्टर 2 के मैकर्स ने जारी किया फिल्म का पोस्टर, विलेन ‘अधीरा’ के अंदाज़ में दिखा जबर्दस्त लुक KGF chapter 2 makers unveil a special poster of sanjay datt as adheera KGF Chapter 2: संजय दत्त के जन्मदिन पर केजीएफ चैप्टर 2 के मैकर्स ने जारी किया फिल्म का पोस्टर, विलेन ‘अधीरा’ के अंदाज़ में दिखा जबर्दस्त लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/45bd67deee22fbec8b6c17848022190f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त के जन्मदिन पर उन्हें पूरे देश से बधाईया मिल रही हैं. फैंस उन पर जमकर अपना प्यार और दुआएं बरसा रहे हैं. ऐसे में केजीएफ: चैप्टर 2 के मेकर्स ने भी उनके लिए इस दिन को खास बना दिया. इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें अधीरा यानी संजय दत्त जबर्दस्त लुक में नजर आ रहे हैं.
धांसू अंदाज में दिखे संजय दत्त
इस पोस्टर में आंखों पर काला चश्मा पहने संजय दत्त बेहद पॉवरफुल नजर आ रहे हैं. उनकी ड्रेस भी किसी महान योद्धा की तरह दिखाई दे रही है. और कंधे पर भारी तलवार ये दिखाने के लिए काफी है कि अधीरा फिल्म में कितना धमाल मचाने वाला है. इस पोस्टर के साथ एक्सेल मूवीज़ कैप्शन दिया, युद्ध भी आगे बढ़ने के लिए होता, गिद्ध भी इससे सहमत होंगे #अधीरा # हैप्पी बर्थडे संजय दत्त.
"War is meant for progress, even the vultures will agree with me" - #Adheera, Happy Birthday @duttsanjay.#KGFChapter2 @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd @DreamWarriorpic @LahariMusic pic.twitter.com/llYfi2ggNJ
— Hombale Films (@hombalefilms) July 29, 2021
लोगों ने की फिल्म को रिलीज करने की मांग
कुछ ही घंटों में हजारों लोग इस पोस्टर को लाइक कर चुके हैं. वहीं सैकड़ों कमेंट भी आ चुके हैं. फैंस जहां संजय दत्त को उनके बर्थ डे के लिए बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं कई फैंस केजीएफ: चैप्टर 2 को देखने के लिए बैचेन दिख रहे हैं. लोगों ने उनसे फिल्म को जल्दी रिलीज करने की मांग कर डाली. इस पोस्टर के जरिए मैकर्स ने संजय दत्त का नया लुक जारी किया है. पहले भी संजय का एक पोस्टर आ चुका है
केजीएफ: चैप्टर 2 साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ: चैप्टर वन का नेक्स्ट लेवल है. ये फिल्म जबर्दस्त हिट रही थी फिल्म में साउथ के एक्टर यश ने लीड भूमिका निभाई है. चैप्टर 2 का एलान होने क बाद से ही फैंस इसके दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म के रिलीज में देरी हो रही है. इस फिल्म में संजय दत्त और यश के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म के धांसू ट्रेलर ने भी लोगों के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें-
'मैं क्या राज कुंद्रा हूं जो मेरी तस्वीर ले रहे हो?' फोटो खींच रहे पैपराजी से राज ठाकरे ने ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)