KGF Chapter 2: कैंसर से जंग के बीच संजय दत्त ने पूरी की थी फिल्म की शूटिंग, अधीरा के रोल को लेकर कही ये बात
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से इन दिनों चल रहा है. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं. वहीं इसी दौरान फिल्म से जुड़े अनुभव और यादें भी शेयर की जा रही हैं.
![KGF Chapter 2: कैंसर से जंग के बीच संजय दत्त ने पूरी की थी फिल्म की शूटिंग, अधीरा के रोल को लेकर कही ये बात KGF Chapter 2 Sanjay Dutt had completed the shooting Amidst the battle with cancer KGF Chapter 2: कैंसर से जंग के बीच संजय दत्त ने पूरी की थी फिल्म की शूटिंग, अधीरा के रोल को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/9b5b6d42a021647ec87c158c65176915_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संजय दत्त को इंडस्ट्री में एक अरसा हो गया है और समय के साथ उनकी फैन फोलोइंग बढ़ती ही जा रही है. आज भी उनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं और इस बार वो केजीएफ चैप्टर 2 का हिस्सा हैं और अधीरा के किरदार में लोगों को डराने आ रहे हैं. फिल्म से उनका पहला लुक रिवील हो चुका है जो काफी खतरनाक लग रहा है. रॉकी से अधीरा किस तरह टकराएगा और कैसे सब को अधीरा के जुल्मों सितम से बचाएगा ये देखने के लिए लोग काफी उतावले हैं.
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से इन दिनों चल रहा है. फिल्म अभिनेता यश, संजय दत्त, रवीना टंडन सभी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं. वहीं इसी दौरान फिल्म से जुड़े अनुभव और यादें भी शेयर की जा रही हैं. हाल ही में संजय दत्त ने बताया कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनका कैंसर का इलाज भी चल रहा था. लेकिन इलाज के बीच में ही उन्होंने इसकी शूटिंग की. उनके मुताबिक वो एक कलाकार हैं और मरते दम तक वो एक्टिंग जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने खुद को खुशनसीब भी बताया कि उन्हें ऐसे किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है.
14 अप्रैल को रिलीज हो रही है फिल्म
रॉकी और अधीरा की ये कहानी बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को देखने को मिलेगी. केजीएफ चैप्टर 2 का इंतजार तभी से हो रहा है जब से केजीएफ चैप्टर 1 रिलीज हुई. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि रातों रात यश सुपरस्टार बन गए थे. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 से रवीना टंडन और संजय दत्त भी साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये पहला मौका है जब ये साउथ की किसी फिल्म में दिखेंगे. वहीं फिल्म हिंदी और तेलुगू समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी पर बोले रणधीर कपूर, बताया क्या अप्रैल में होगी शादी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)