साउथ में वैसे तो फिल्म स्टार्स का क्रेज अलग ही होता है. वहां स्टार्स भगवान के समान पूजे जाते हैं. उन्हें फैंस अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं. साउथ स्टार यश को लेकर भी उनके फैंस की दीवानगी हैरान करने वाली है. यश का जादू ही कुछ ऐसा है जो उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. केजीएफ-2 की रिलीज डेट के पास आते ही फैंस अपने चहीते स्टार के लिए अपने-अपने तरीके से प्यार दिखा रहे हैं. फैंस के बीच यश का क्रेज ऑल टाइम हाई पर दिखाई दे रहा है. दरअसल यश कन्नड़ फिल्म्स के सुपरस्टार हैं.


कर्नाटक में यश के फैंस उन्हे पागलों की तरह प्यार करते हैं. इसकी सबसे बड़ी मिसाल पेश की है यश के कर्टनाटक के फैंस ने, जहां फैंस ने यश की तस्वीर बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. दरअसल यश के फैंस ने 20,700 किताबों से यश की एक विशालकाय तस्वीर उकेरी है. जो काफी यूनिक है और ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


केरल में भी यश के फैंस ने जमीन पर यश की फिल्म केजीएफ-2 का एक विशालकाय पोस्टर बनाया है. ये पोस्टर इतना बड़ा बनाया गया है कि इसे ड्रोन से कैप्चर किया गया है. आंध्र में तो यश के फैंस ने अलग ही दीवानगी दिखाई है. एक फैन ने थियेटर पर लगे केजीएफ के रॉकी भाई के कैरेक्टर पोस्टर को तो दूध से ही नहला दिया


यश को लेकर दीवानगी का ये आलम है कि एक कंपनी ने तो केजीएफ-2 की रिलीज डेट पर सभी इंप्लॉइज को छुट्टी दे दी है. एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें स्नैप स्कैनर नाम की कंपनी के लेटर हेड पर 14 अप्रैल को सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात लिखी है.  वैसे केजीएफ को लेकर फैंस का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी अभी से ही दिखने लगा है. रिलीज से पहले ही केजीएफ का तूफान बॉक्स ऑफिस पर महसूस किया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने RRR को पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ-2 को लेकर साउथ ही नहीं नॉर्थ में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एडवांस बुकिंग में हिंदी वर्जन ने 11 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और ये लगातार बढ़ रहा है. जबकि RRR की एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ का ही कलेक्शन हुआ था.


सभी वर्जन की बात करें तो केजीएफ-2 ने अब तक एडवांस बुकिंस से 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं चौंकाने वाली खबर है ये है कि कुछ बड़े शहरों में केजीएफ-2 के लिए टिकटें काफी हाई प्राइस पर बिक रही हैं. फिल्म समीक्षक तरण आर्दश के अनुसार मुंबई में कुछ जगहों पर टिकटें 1450 से 1500 रुपए में मिल रही हैं तो वहीं दिल्ली में भी 1800 से 2000 रुपए के टिकट बेचे जा रहे हैं.


ऐसी दीवानगी तो शायद ही पहले देखने को मिली हो पर रॉकी भाई यानी यश का क्रेज तो ऐसा ही है. और फैंस का ये रिस्पॉन्स बताने के लिए काफी है कि केजीएफ-2 किस तरह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने को तैयार है.


तारक मेहता की बबीता जी ने किसी दूसरे शो में क्यों नहीं किया काम, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!


फिल्म पापा कहते हैं में नज़र आई थी ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ अब बड़ी कंपनी में कर रही हैं काम