एक्सप्लोरर
Advertisement
KGF को साउथ में मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स, एडवान्स बुकिंग में हुई रिकॉर्डतोड़ टिकट बुक
एक्सेल एंटरटेनमेंट की बिग बजट फिल्म 'कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स' उर्फ 'केजीएफ' पूरे देश में दर्शकों से अत्यधिक प्रशंसा प्राप्त कर रही है. फिल्म रिलीज से पहले, केजीएफ ने दक्षिण भारतीय बाजार में टिकट खिड़की पर एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट की बिग बजट फिल्म 'कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स' उर्फ 'केजीएफ' पूरे देश में दर्शकों से अत्यधिक प्रशंसा प्राप्त कर रही है. फिल्म रिलीज से पहले, केजीएफ ने दक्षिण भारतीय बाजार में टिकट खिड़की पर एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दक्षिण में यश की लोकप्रियता के कारण, प्रशंसक फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक है और यह उत्सुकता प्री बुकिंग के रूप में टिकट काउंटर पर साफ़ देखी जा सकती है. यश के प्रशंसक कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे है:-
केजीएफ 70 के दशक पर आधारित एक अवधि ड्रामा है. दो भाग वाली इस अवधि फिल्म को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म में से एक माना जा रहा है.
कन्नड़ की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी परियोजना केजीएफ पेश करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एए फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है. केजीएफ को चीनी और जापानी भाषा में भी डब किया जाएगा.
यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव द्वारा अभिनीत, केजीएफ प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और होमबेल फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है. विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित केजीएफ के लिए राइल बसरूर ने संगीत बनाया है. केजीएफ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली कन्नड़ फ़िल्म है और यह प्रोडक्शन हाउस इस तरह की मेगा महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़कर प्रफुल्लित महसूस कर रहा है. यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया जाएगा. इनमें से पहला भाग का शीर्षक केजीएफ चैप्टर 1 होगा जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.Gali Gali crosses 20 million. Thank you for all the love.https://t.co/rdhlJa7yH5@ritesh_sid @faroutakhtar @hombalefilms @thenameisyash @karthik1423 @VKiragandur #PrashanthNeel #AAFilms @iAmNehaKakkar @tanishkbagchi @excelmovies pic.twitter.com/zLh5oed1XV
— Mouni Roy (@Roymouni) December 16, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion