Independence Day 2022: आजादी के 75वें पर्व पर पूरा देश जश्न मना रहा है. पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया है. हर कोई तिरंगे के साथ तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. ऐसे में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और केजीएफ (KGF) के दुनिया भर में स्टार पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले यश (Yash) ने भी स्वतंत्रता दिवस की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में यश अपने परिवार वालों के साथ छत पर तिरंगा लहराते दिख रहे हैं. 


दरअसल यश ने अपने पूरे परिवार के साथ आजादी का पर्व मनाया. अपने घर की छत पर तिरंगा फहराया और हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान से जुड़े. उन्होंने परिवार और तिरंगे के साथ तस्वीरें लीं और इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीर शेयर की यश ने लिखा,"भारत का तिरंगा झंडा पूरी दुनिया में फैल जाए. हर भारतीय गर्व से कहता है जय हिंद सभी को 76वें स्वतंत्रता अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं."  






आपको बता दें यश से पहले चिरंजीवी, मोहनलाल, जूनियर एनटीआर, राम चरण, दुलकर सलमान और ममूटी जैसे कई कलाकारों ने सोशाल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है एक्टर यश पत्नी राधिका और दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं. हाल ही में दोनों को साथ में खूबसूरत वादियों में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. पत्नी राधिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी. उसे फैंस ने काफी पसंद किया था.


बता दें कि केजीएफ की सफलता के बाद यश की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. आज आलम ये है कि फैंस उनकी पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर यश की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती है. केजीएफ की दमदार परफॉमेंस के बाद मेकर्स ने केजीएफ 3 का एलान किया था जिस कारण से फैंन बेसब्री से केजीएफ 3 का इंतजार भी कर रहे हैं. इसलिए मेकर्स जल्द ही केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे. 


Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' के मुरीद हुए पंजाब सीएम भगवंत मान, तारीफ में कही बड़ी बात


Bhojpuri Song: किसे सुधारने की कोशिश कर रही हैं Akshara Singh, वीडियो में गुस्सा होती नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस