रवीना टंडन के पोस्ट पर KGF स्टार यश ने किया कमेंट, बोले 'चीज बड़ी है मस्त-मस्त'
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने केजीएफ के सुपरस्टार यश के साथ केजीएफ 2 में पुलिसकर्मी रमिका सेन के किरदार में नजर आएंगी. रवीना टंडन ने यश के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडिया पोस्ट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है.
![रवीना टंडन के पोस्ट पर KGF स्टार यश ने किया कमेंट, बोले 'चीज बड़ी है मस्त-मस्त' KGF star Yash commented on Raveena Tandon post रवीना टंडन के पोस्ट पर KGF स्टार यश ने किया कमेंट, बोले 'चीज बड़ी है मस्त-मस्त'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16175840/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 के लिए काफी उत्साहित हैं. केजीएफ 2 में रवीना के साथ कन्नड़ सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में रवीना को पुलिसकर्मी रमिका सेन के किरदार में देखा जा सकता है. बता दें कि जल्द ही केजीएफ का पार्ट 2 आने वाला है.
हाल ही में रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अभिनेत्री रवीना टंडन और यश दोनों लुक देते नजर आ रहे हैं. रवीना टंडन ने बुमरैंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा कि 'जब लुक भी जान ले सकता है.. रॉकी भाई के लिए डेथ वारंट जारी हो चुका है.'
वहीं रवीना टंडन के पोस्ट किए हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ' ये वारंट चीज है बड़ी मस्त-मस्त, लेकिन फिर भी रॉकी की अनुमति की जरूरत है.' इसके साथ ही सुपरस्टार यश ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ' रमिका सेन भले ही रॉकी के क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकती हैं. लेकिन रवीना मैम का यश के गृहनगर में बेहद स्वागत है. आपके फिल्म में शामिल होने से बहुत खुशी हुई मैम. चलिए विस्फोट करते हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)