Yash On Raavan Role:  यश कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. इस एक्टर की पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ’ ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि इस सुपरस्टार ने बॉलीवुड की एक फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है. दरअसल एक्टर ने नितेश तिवारी की रामायण पर बेस्ड फिल्म में ‘रावण’ की भूमिका को करने से साफ इंकार कर दिया है.


यश ने रावण का रोल निभाने से क्यों किया इंकार
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबि एक सूत्र ने बताया, “यश इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. राम का रोल प्ले करने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना उसके लिए ज्यादा चैलेंजिंग है. चूंकि रणबीर कपूर को रामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, यश बोर्ड पर आने के लिए और भी एक्साइटेड थे. लेकिन तब उन्हें उनकी टीम ने इसे ना करने की सलाह दी. उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की ही क्यों न होय"


वहीं पहले एक बातचीत में यश ने कहा था, “मुझे अपने फैंस के सेंटिमेंट्स के बारे में बहुत सावधान रहना होगा. वे बहुत इमोशनल हैं और जब मैं उनकी इच्छा के खिलाफ जाता हूं तो वे ओवर-रिएक्ट करते हैं."


यश का अपने फैंस के प्रति कमिटमेंट सबसे ऊपर है
रावण की भूमिका को ठुकराने का यश का फैसला उनका उनके फैंस के प्रति कमिटमेंट और उनके अटूट समर्थन को दर्शाता है. हालांकि ऐसा करके उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने वर्सेटाइल टैलेंट को दिखाने का मौका गंवा दिया है. लेकिन यश की अपने फैंस के प्रति निष्ठा सबसे ऊपर है.


रामायण में राम और सीता का किरदार कौन निभाएंगे
बता दें कि नितेश तिवारी के बड़े प्रोजेक्ट 'रामायण' में भगवान श्री राम का रोल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ऑफर किया गया है. वहीं सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आया है. बता दें कि रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इससे पहले अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. 


ये भी पढ़ें: -'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' की पत्नी सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटीं घर, Saurabh Raj Jain ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसी है वाइफ की हालत