ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली पीली' का टीजर एक दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. टीजर में इसके रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ था और ना ही ये बताया गया था कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी या मल्टीप्लेक्स में? लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया की कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े सिनेमाघरों को इतनी जल्दी खुलने नहीं देंगे. इसलिए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
हाल ही में एक सिनेमाघर के मालिक ने कहा था कि हालात सामान्य होने के बाद जब भी थियेएटर खुलेंगे, 'खाली पीली' उन फिल्मों से एक होगी जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी क्योंकि यह फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है. लेकिन अब लग रहा है कि अभी सिनेमाघरों को खुलने में काफी वक्त है. इसकी वजह से मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म के टीजर से पता चल ही गया है कि फिल्म का टेस्ट क्या है. यह एक टिपिकल पैसा वसूल और औसत कमाई वाली फिल्म है.
यहां देखिए फिल्म का टीजर
2 अक्टूबर होगी जी5 पर रिलीज
पिंकविला के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है. फिल्म 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. जी स्टूडियो इसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ही स्ट्रीम करेगी. लेकिन फिल्म में अभी थोड़ा काम बाकी है. इसे पूरा करने में एक दिन का वक्त लगेगा. फिल्म की पूरी टीम इसे खत्म करने के लिए प्लान बना रही है. इसे खत्म करने में एक या दो दिन लगेंगे. अनन्या और ईशान फिल्म के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में ही शूटिंग करेंगे. शूटिंग मुंबई में ही होगी. और सरकारी दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार होगी.