'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ये फिल्म, 2 दिन में कमाए 47 करोड़ रुपए!
!['दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ये फिल्म, 2 दिन में कमाए 47 करोड़ रुपए! Khaidi No 150 Box Office Collections Chiranjeevis Comeback Takes Indian Box Office By Storm Rakes In Rs 20 Cr 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ये फिल्म, 2 दिन में कमाए 47 करोड़ रुपए!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/12233304/1220.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सुपरस्टार चिंरजीवी ने नौ सालों के बाद तेलुगू फिल्म 'कैदी नंबर 150' से वापसी की हैं. 'कैदी नंबर 150' तमिल फिल्म 'कथ्थी' का रीमेक है, जो दुनियाभर में बुधवार को रिलीज हुई. आपको बता दें चिंरजीवी की फिल्म 'कैदी नंबर 150' को उनके फैंस दिल खोल कर प्यार दे रहे हैं. 'कैदी नंबर 150' ने सिर्फ दो दिनों में तेलगु भाषी राज्यों में 9 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 दिनों में 47 करोड़ रहा है. वी.वी विनायक द्वारा निर्देशित फिल्म 'कैदी नंबर 150' में चिंरजीवी मुख्यभूमिका में हैं. इस फिल्म की शुरुआती कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है आने वाले कुछ दिनों में ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ेने वाली है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)