(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्म में नाना पाटेकर की बेटी, तो असल जिंदगी में गर्लफ्रेंड थीं ये एक्ट्रेस, जानें फ्लॉप फिल्म की हिट कहानियां
Khamoshi: The Musical Unknown Facts: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म खामोशी की रिलीज को 28 साल हो चुके हैं. इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें आपको जानने चाहिए.
Khamoshi: The Musical Unknown Facts: 'बाहों के दरमियां' और 'आज मैं ऊपर...आसमां नीचे' जैसे सुपरहिट गाने आज भी हिट हैं. फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' साल 1996 में रिलीज हुई थी जिसे आज 28 साल हो गए हैं. 'खामोशी: द म्यूजिकल' में सलमान खान और मनीषा कोईराला लीड रोल में थे लेकिन फिल्म के सेट पर कुछ और ही कहानी चलती थी.
फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला पिता और बेटी के रोल में थे लेकिन उस दौरान वो रिलेशनशिप में थे. फिल्म से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से हैं और इसकी कमाई कितनी हुई थी चलिए बताते हैं.
'खामोशी: द म्यूजिकल' की रिलीज को 28 साल पूरे
9 अगस्त 1996 को रिलीज हुई फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' को आए अब 28 साल हो चुके हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन भी उन्होंने ही संभाला. फिल्म में बबलू चक्रवर्ती, रेमो फरनाडिस और जतिन-ललित ने म्यूजिक दिया था. फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में नाना पाटेकर, सीमा बिस्वास, मनीषा कोईराला, सलमान खान, हेलन, हिमानी शिवपुरी और रघुबीर यादव अहम रोल में नजर आए थे.
'खामोशी: द म्यूजिकल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल का बजट 6 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 12 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिर भी ये फिल्म फ्लॉप हुई थी. सलमान खान ने खुद इस फिल्म को कई इंटरव्यू में फ्लॉप बताया है.
'खामोशी: द म्यूजिकल' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' 28 साल पहले आई थी. संजय लीला भंसाली ने यहीं से फिल्म मेकिंग की शुरुआत की थी. फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें यहां आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.
1.'खामोशी: द म्यूजिकल' में नाना पाटेकर ने मनीषा कोईराला के पिता का रोल प्ले किया था. जबकि उसी समय वो 'अग्निसाक्षी' की शूटिंग कर रहे थे जिसमें वो पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे.
2.मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मनीषा कोईराला ने एडमिट किया था कि 'खामोशी: द म्यूजिकल' की शूट के दौरान वो नाना पाटेकर के साथ रिलेशन में थीं जबकि नाना पहले से शादीशुदा थे.
3.'खामोशी: द म्यूजिकल' में हेलन सलमान खान के कहने पर काम करने को तैयार हुई थीं. सलमान हेलन के स्टेप बेटे हैं. ये सलमान और हेलन की पहली फिल्म थी.
4.संजय लीला भंसाली की पहली च्वाइस माधुरी दीक्षित थीं. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और बाद में मनीषा कोईराला को साइन किया गया.
5.'खामोशी: द म्यूजिकल' की लव थीम को जतिन-ललित ने बाद में फिल्म प्यार कोई खेल नहीं में लिया गया था. उस फिल्म में महिमा चौधरी, सनी देओल और अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: 36 साल पहले दिलीप कुमार ने अपनी फौज संग बोला था 'डॉ. डैंग' पर हमला, बॉक्स ऑफिस पर आया था सैलाब, जानें दिलचस्प किस्से