मुंबई: बॉलीवुड और मशहूर पंजाबी रैपर बादशाह ने कहा है कि उन्हें पार्टी करने या पार्टियों में जाने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके मशहूर पार्टी गानों को लिखने में उनके दोस्तों ने उनकी मदद की है. बादशाह ने कहा, "मैं पार्टी पर्सन नहीं हूं. मैं बिल्कुल भी पार्टियों में नहीं जाता हूं, लेकिन पार्टी नंबर्स को लिखने में मेरे दोस्तों ने मेरी मदद की. मैं सोशल मीडिया पोस्ट से प्रेरणा लेता रहता हूं, जिन्हें मेरे दोस्त और परिचित भेजते रहते हैं."


दोस्तों से मदद लेने के बारे में बताते हुए बादशाह ने कहा, "रिसर्च और गाने लिखने के लिए मैं पोस्ट को प्रयोग में लाता हूं. जब मैं दोस्तों से मिलता हूं, तो हम इस बारे में विस्तार से बात करते हैं."


बादशाह के पार्टी नंबरों में, 'कर गई चुल', 'तारिफा' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' शामिल हैं. गैर फिल्मी गानों में 'डीजे वाले बाबू', 'मर्सी' और 'शी मूव इट लाइक' आदि शामिल हैं.


बादशाह ने यह बयान 'द कपिल शर्मा शो' में दिया है. अभी वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'खानदानी शफाखाना' फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यहां देखें बादशाह का हिट गाना...