'खानदानी शफाख़ाना': सोनाक्षी सिन्हा ने सेक्स एजुकेशन को स्कूलों में शुरू करने की वकालत की
फिल्म 'खानदानी शफाख़ाना' का निर्देशन शिल्पी दास गुत्ना ने किया है. इसमें में सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह के अलावा अभिनेता वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'खानदानी शफाख़ाना' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. बीते रोज़ ही फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी जारी किया गया है. 'खानदानी शफाख़ाना' से मशहूर पंजाबी रैपर बादशाह भी डेब्यू कर रहे हैं. अब फिल्म के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने स्कूल के स्तर पर सेक्स एजुकेशन के महत्व को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "हमने इसे अच्छे, मजाकिया और मज़ेदार अंदाज़ में कहा है. निर्देशक ने विषय को काफी संवेदनशीलता के साथ ट्रीट किया है. ये सेक्स एजुकेशन के महत्व की बात करता है, जिसे स्कूल में भी शुरू करना चाहिए."
सोनाक्षी ने ये भी कहा, "हम खुद को मॉडर्न समाज का हिस्सा मानते हैं, लेकिन हम सेक्स के बारे में बात करने में संकोच करते हैं. अगर आप उपदेश देंगे तो लोग आप पर ध्यान नहीं देंगे. वो जिस तरह से इसे (सेक्स की शिक्षा) समझ सकते हैं, हमें उसी तरह से इसे उनके सामने रखना होगा." आपको बता दें कि 'खानदानी शफाख़ाना' का निर्देशन शिल्पी दास गुत्ना ने किया है. फिल्म में सोनाक्षी और बादशाह के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नज़र रहे हैं. फिल्म दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें फिल्म का दूसरा ट्रेलर...