फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई कॉमेडी पंच हैं और कई सेलेब्स की गेस्ट अपियरेंस का भी तड़का है. इसमें आपको अनु कपूर और रैपर बादशाह भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म से बादशाह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको कहीं न कहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर की याद आएगी. इसमें आपको स्पर्म से लेकर गुप्त रोग सभी का जिक्र मिलेगा. फिल्म में कहीं नहीं कहीं इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है कि आखिर समाज में सेक्स को लेकर खुलकर बात क्यों नहीं की जाती. महिलाएं हों या पुरूष सेक्स से जुड़ी समस्याओं को लेकर अक्सर चुप रहना ही पसंद करते हैं.
फिल्म का ट्रेल शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'जिंदगी में उपर उठना है तो बैठ जाओ और ट्रेलर देखो...'
फिल्म की टैग लाइन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किस मसले को उठाना चाह रही है. फिल्म की टैग लाइन दी गई है 'द ओनली सेक्स फिल्म वॉर होल फैमिली', यानी कि सेक्स से संबंधित एक लौती ऐसी फिल्म जो पूरे परिवार के लिए बनी है.
फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा से साथ , अनु कपूर, बादशाह और वरुण शर्मा मेन लीड में नजर आएंगे. फिल्म अगले महीने 26 जुलाई को रिलीज होगी. आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी.