खतरों के खिलाड़ी 11 की सबसे कम उम्र की सबसे कंटेस्टेंट अनुष्का सेन आज 19वां बर्थडे है. ऐक्ट्रेस अनुष्का अपने पैरंट्स के साथ उदयपुर में अपना जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का के पैरंट्स उनके जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट दिया है.
अनुष्का के माता-पिता ने उनके जन्मदिन के लिए उदयपुर की ट्रिप प्लान की और उन्हें एक शानदार हाई एंड घड़ी गिफ्ट की. अनुष्का ने इस खूबसूरत तोहफे की कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का इस घड़ी बार-बार निहारती नजर आ रही हैं. इसकी कीमत 40,000 रुपये है. बर्थडे गर्ल अपने परिवार के साथ खूब मस्ती कर रही है और खूबसूरत सरप्राइज ट्रिप के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. अनुष्का ने अपनी ट्रिप की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
अनुष्का अब रियलिटी शो में नजर आ रही हैं और उन्होंने को-कंटेस्टेंट विशेष रूप से वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग की है. वह उन्हें 'भैया' कहती हैं और वरुण के घर पर वर्चुअल सॉकर खेलने में भी समय बिताती हैं.
इतना ही नहीं वरुण ने अनुष्का को कस्टमाइज्ड स्नीकर्स गिफ्ट किए. अनुष्का ने उन्हें अपने ट्रिप पर पहना और लिखा 'थैंक्स ब्रो'. वरुण ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा : हैप्पी बर्थडे अनुष्तका! कभी मत बदलो! ढेर सारा प्यार! ” अनुष्का ने रिप्लाई में लिखा, "बहुत बहुत धन्यवाद माय ब्रदरर!”
अर्जुन बिजलानी ने भी उन्हें विश करते हुए कहा, "हैप्पी बर्थडे बेबी गर्ल !!! कीप शाइनिंग!! अनुष्का"
शो में अनुष्का का एक्टिंग की तारीफ की जा रही है और उन्होंने कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें-
Sidharth Malhotra से मिलकर ऐसा था रीयल Captain Vikram Batra के पेरेंट्स का रिऐक्शन, वीडियो में देखें