Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) के प्रीमियर से पहले रियलिटी शो की एक नई वीडियो क्लिप ऑनलाइन साझा की गई है जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक इगुआना को टच करती दिख रही हैं. कलर्स की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में होस्ट रोहित शेट्टी (Host Rohit Shetty) के सामने कंटेस्टेंट्स एक साथ इकट्ठा खड़े दिखाई दे रहे हैं. 


एक वीडियो में एक इगुआना को श्वेता तिवारी के पास लाते दिखाया गया है. इस वीडियो में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Video) काफी डरी हुई दिखाई दे रही हैं. श्वेता इगुआना के पास जाने की हिम्मत जुटाती हैं और उसे टच करती दिखाई देती हैं. साथ ही ये भी कहती दिखाई देती हैं कि, ‘मैं आपको पसंद करती हूं.’






 


वीडियो में श्वेता तिवारी रोहित शेट्टी को मुड़कर ये कहती भी दिखाई दे रही हैं कि ‘मैंने कर लिया.’ फिर उसके बाद शेट्टी श्वेता तिवारी को ये कहते हैं कि, आपको उस जानवर को किस करना है. इस बात को सुनकर श्वेता तिवारी मना कर देती है और कहती हैं कि, ‘मुझे मुंह नहीं लगाना है.’  श्वेता ने स्टंट सुनने से पहले ही स्टंट को करने से मना कर देती हैं.


श्वेता तिवारी अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, वरुण सूद, निक्की तंबोली, सौरभ राज जैन, सना मकबुल, आस्था गिल और अनुष्का सेन के साथ इस गर्मी के मौसम की शुरुआत में केप टाउन में थे. जहां उन्होंने शूटिंग की थी. एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने इस शो को इसलिए चुना क्योंकि उन्हें अपने परिवार की देखभाल और जीवित रहने के लिए पैसे चाहिए थे.


Shahid Kapoor ने साइन की Bhushan Kumar और Amar Butala के साथ एक्शन फिल्म, दीवाली पर की जाएगी रिलीज


लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करती हैं Gauhar Khan, रूस में Zaid Darbar के साथ स्पेंड कर रही हैं क्वालिटी टाइम