नई दिल्लीः खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया शो अब अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है. इस सीजन में बीते सीजन्स के कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. इस शो को पहली बार भारत में शूट किया गया.वहीं खबर आ रही है कि इस बार के फिनाले में करण वाही, निया शर्मा और जैस्मीन भसीन पहुंच गए हैं.


करण वाही, निया शर्मा और जैस्मीन भसीन के बीच खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया टाइटल जीतने की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.


एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार खतरों के खिलाड़ी शो की टीम अंतिम काम को शूट कर रही है. वहीं खबर आ रही है कि करण वाही इश बार फिनाले को अपने नाम कर सकते हैं.





निया और जैस्मीन ने अंतिम दौर में करण के साथ शामिल होने के लिए सेमीफाइनल टास्क जीता है. दिलचस्प बात यह है कि रविवार के एपिसोड में जैस्मीन का सफाया हो गया था, लेकिन इसे नो-एलिमिनेशन वीक कहा गया था, वह बच निकलने में कामयाब रही.


करण वाही, निया शर्मा और जैस्मीन भसीन के अलावा, इस सीजन में करण पटेल, ऋत्विक धनजानी, भारती सिंह, अली गोनी, हर्ष लिंबाचिया, जय भानुशाली ने हिस्सा लिया था. फिल्म निर्माता फराह खान ने पहले दो एपिसोड के लिए रोहित शेट्टी की जगह इसे होस्ट किया था. मुंबई में शूटिंग के दौरान कई बाधाओं का सामना करने के बावजूद, टीम ने कई साहसी स्टंटों को करने में कामयाबी हासिल की है.


इसे भी देखेंः
एक महीने देरी से शुरू होगा 'बिग बॉस 14' का प्रसारण, भारी बारिश के चलते घर का रिपेयर वर्क हुआ स्थगित


कंगना रनौत ने किया था सुशांत सिंह और इरफान खान के साथ काम करने से मना, सामने आई ये वजह