पुलवामा हमला: अपने जन्मदिन पर शहीदों के परिवारों को खय्याम ने डोनेट किए 5 लाख, कहा- मैं बहुत दुखी हूं
खय्याम ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इन मुद्दों का हल निकालेगी. हमने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है
![पुलवामा हमला: अपने जन्मदिन पर शहीदों के परिवारों को खय्याम ने डोनेट किए 5 लाख, कहा- मैं बहुत दुखी हूं Khayyam donates Rs 5 lakh for Pulwama martyrs' families on his 92nd Birthday पुलवामा हमला: अपने जन्मदिन पर शहीदों के परिवारों को खय्याम ने डोनेट किए 5 लाख, कहा- मैं बहुत दुखी हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/19170746/KHAYYAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दिग्गज संगीतकार खय्याम इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. वह 92 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया है. खय्याम सोमवार को 92 वर्ष के हो गए. बिग उर्दू अवार्डस द्वारा अपने आवास पर सम्मानित किए गए खय्याम ने कहा, "पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उससे मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं, इसलिए मुझे अपना जन्मदिन मनाने का मन नहीं हुआ. हमले में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इन मुद्दों का हल निकालेगी. हमने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है और हम शहीदों के परिवारों का समर्थन करने के लिए अपने ट्रस्ट के माध्यम से अधिक धनराशि दान करने का प्रयास कर रहे हैं."
खय्याम 'कभी कभी', 'उमराव जान', 'त्रिशूल', 'नूरी' और 'बाजार' जैसी सफल फिल्मों का संगीत तैयार कर चुके हैं.
अपने जन्मदिन पर खय्याम ने कहा, "मेरे पास उन लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है, जो मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए मेरे घर आए. मैं भगवान, दर्शकों और फिल्म-उद्योग के उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी यात्रा में मुझे प्यार और समर्थन दिया." दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने खय्याम को फोन कर उनके जन्मदिन की बधाई दी. संगीतकार ने कहा कि वह उनका एक मां की तरह सम्मान करते हैं.
40 जवानों ने दी थी शहादत आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)