Khel Khel Mein First Review Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का करियर पिछले काफी समय से पटरी से उतरा हुआ है. एक्टर की इस साल सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई थीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’. ये दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. वहीं अब अक्षय एक बार फिर ‘खेल खेल में’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं. वहीं अब ‘खेल खेल में’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है?


खेल खेल मेंका फर्स्ट रिव्यू आउट
'खेल खेल में' से अक्षय कुमार लंबे ब्रेक के बाद कॉमेडी जॉनर में कमबैक कर रहे है. इस फिल्म की सोमवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. वहीं अब ‘खेल खेल में’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. निर्माता अमर बुटाला ने फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, “खेल खेल में बहुत फन है! ए कॉमेडी विद हार्ट. सॉलिड परफॉर्मेंस से भरपूर. इतने लंबे समय के बाद अक्षय कुमार सर को कॉमेडी में धमाका करते देखना शानदार है! एमी और तापसी टॉप फॉर्म में हैं. फरदीन खान दमदार हैं. जाओ इसे किसी सिनेमाघर में देखो. बेस्ट विशेज, ” अक्षय कुमार ने इस रिव्यू को री शेयर किया है थैंक्यू भी कहा है.




ट्रेलर को मिला है जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें कि 'खेल खेल में' का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ हुआ था. जिसे काफी दमदार रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म ऐसे लोगों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमकी है जो एक-दूसरे के फोन में झांकने का डेयरिंग गेम खेलते हैं. हालांकि इसकी शुरुआत बेहद मजाकिया अंदाज में होती है, लेकिन बाद में जब सभी के खुलासे होते हैं तो चीजें काफी खराब हो जाती हैं.”



कई फिल्मों से है मुकाबला
'खेल खेल में' इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कई अन्य फिल्मों से क्लैश हो रहा है. ये फिल्म जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के साथ मुकाबला करेगी. फिलहाल एडवांस बुकिंग नंबर्स में ‘स्त्री 2’ आगे चल रही है. वहीं इसके बाद ‘वेदा’ को भी प्री टिकट सेल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि ये फिल्में जब सिनेमाघरों में रिलीज होगीं तभी पता चल पाएगा कि किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है.


‘खेल खेल में’ की बात करें तो इसे मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू एमी विर्क, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील ने अहम किरदार निभाए हैं.


ये भी पढ़ें- तलाक के बाद अकेले बहुत खुश हैं ये भोजपुरी हसीनाएं, दोबारा शादी से की तौबा