OMG 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है खेल खेल में, अक्षय कुमार को मिलेगी गुड न्यूज, इतना होगा पहले दिन का कलेक्शन
Khel Khel Mein Box Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना होगा इसे लेकर चर्चा है.
Khel Khel Mein Box Collection Day 1: अक्षय कुमार इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. वो खेल खेल में फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को तो फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन फिल्म कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी इसे लेकर चर्चा बनी हुई है. साथ ही फैंस थोड़ा डरे हुए भी हैं. क्योंकि पिछले काफी समय से अक्षय ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है. इस बार स्त्री 2 के साथ क्लैश की वजह से अक्षय की फिल्म को नुकसान होने के चांसेस हैं.
हालांकि, ऐसे में फैंस के लिए राहत की बात है कि अक्षय अपनी सुपरहिट फिल्म OMG 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को बीट कर सकती है.
अभी तक इतने बिके टिकट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अभी तक 5547 टिकट बिके हैं. फिल्म के 1081 शोज हैं. साथ ही अभी तक 22,60,809 का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुातबिक फिल्म पहले दिन 7-9 करोड़ की कमाई कर सकती है.
View this post on Instagram
ऐसा था पिछली फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन
मालूम हो कि अक्षय कुमार लंबे समय से हिट फिल्म की तलाश में हैं. उनकी पिछली फिल्म सिरफिरा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी फ्लॉप रही थी. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की थी. उनकी मिशन रानीगंज भी फ्लॉप थी.
2023 में अक्षय ने एक हिट फिल्म दी थी. इस फिल्म का नाम है OMG 2. फिल्म का टोटल कलेक्शन 150.17 करोड़ था. इस फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा अक्षय की सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही हैं. 2022 के बाद से उन्होंने सिर्फ एक हिट फिल्म दी है. इससे पहले उन्होंने 2021 में सूर्यवंशी सुपरहिट फिल्म दी थी. अब अक्षय लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं.
ये भी पढ़ें- तलाक के बाद अकेले बहुत खुश हैं ये भोजपुरी हसीनाएं, दोबारा शादी से की तौबा