Khel Khel Mein Box Office Collection: अक्षय कुमार एक बार फिर नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस बार वो कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. उनकी फिल्म का नाम है खेल खेल में. इस फिल्म में अक्षय के अलावा कई और पॉपुलर स्टार्स हैं जैसे तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदन खान. ट्रेलर के बाद से फिल्म की कहानी काफी हद तक क्लियर हो चुकी है. फैंस को ट्रेलर पसंद आया था. अब फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी इसे लेकर भी चर्चा बनी है. 


इतना कमाएगी खेल खेल में


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल खेल में के अभी तक 15460 टिकट बिक चुके हैं. फिल्म को 2828 शोज मिले हैं. साथ ही में फिल्म अभी तक 55.33 लाख ग्रॉस की एडवांस सेल्स से बिजनेस कर चुकी है. फिल्म के 8-10 करोड़ कमाने की खबरें हैं. हालांकि, इस बार फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं. खेल खेल में के साथ वेदा और स्त्री 2 भी रिलीज हो रही है. 


स्त्री 2 को लेकर काफी बज है और कहा जा रहा है कि ये पहले दिन कमाई के मामले में इस साल की नंबर वन फिल्म बन सकती है. वहीं वेदा को लेकर ज्यादा बज नहीं दिख रहा है. 






ऐसा है फिल्म का रिव्यू 


बता दें कि खेल खेल में का फर्स्ट रिव्यू आ गया है. निर्माता अमर बुटाला ने रिव्यू दिया है. अक्षय ने इसे अपने अकाउंट पर भी शेयर किया है. निर्माता ने इस फिल्म को मजेदार बताया है. उन्होंने लिखा- खेल खेल में मजेदार है. दिल से कॉमेडी. शानदार परफॉर्मेंस के साथ. अक्षय को लंबे समय के बाद कॉमेडी में देखना मजेदार है. 


अक्षय की पिछली फिल्में सिरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज फ्लॉप रही है. खेल खेल में अक्षय के करियर के लिए बहुत अहम फिल्म है. इस फिल्म के साथ लंबे समय के बाद वो कॉमेडी करते नजर आएंगे. कुछ ट्रेड एनालिस्ट का कहना भी है कि अक्षय के करियर के लिए कॉमेडी फिल्में जरुरी हैं.


ये भी पढ़ें- Indian 2 ओटीटी पर हुई रिलीज, हिंदी ऑडियंस को सरप्राइज, घर बैठे अभी देखें कमल हासन की फिल्म