Khel Khel Mein Prediction: अक्षय कुमार की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो हर बार कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं जिसमें वो कभी सफल होते हैं तो कभी फेल हो जाते हैं. अक्षय की फिल्में बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पा रही हैं. ओएमजी 2 के बाद से उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. आज अक्षय की फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई है. फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू आए हैं जिसे देखकर लगता है कि ये फिल्म अक्षय की किस्मत तो चमका देगी साथ ही फ्लॉप का ताज भी उतार देगी.


खेल खेल में की बात करें तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया था. अब रिव्यू भी पॉजिटिव आ रहे हैं तो अक्षय की ये फिल्म कमाल कर सकती है.



पहले दिन करेगी इतनी कमाई
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म की शुरुआत थोड़ी स्लो होने वाली है लेकिन ये वीकेंड तक रफ्तार पकड़ लेगी. साथ ही ये छुट्टियों वाला हफ्ता है तो इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फायदा होने वाला है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक खेल खेल में पहले दिन 9-10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.


ओएमजी 2 का नहीं टूटेगा रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. अब खेल खेल में से फैंस को उम्मीदे हैं. ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर 10.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. खेल खेल में का पहले दिन का कलेक्शन 9-10 करोड़ के बीच में होगा तो ये रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा चूक सकती है. वर्ड ऑफ माउथ से भी फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है.


एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
खेल खेल में ने एडवांस बुकिंग से भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.54 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म के 47202 टिकट्स बिके हैं.