Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1:'स्त्री 2' से 'खेल खेल में' फेल हुए अक्षय कुमार, फर्स्ट डे कलेक्शन जानें
Khel Khel Mei Box Office Collection: अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज ‘खेल खेल में’ की बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत हुई है. हालांकि ये फिल्म स्त्री 2 और वेदा से कमाई के मामले में पीछे है.
![Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1:'स्त्री 2' से 'खेल खेल में' फेल हुए अक्षय कुमार, फर्स्ट डे कलेक्शन जानें Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1Akshay Kumar Tappsee Pannu Film opening day 15th August Collection amid Stree 2 Vedaa Khel Khel Mein Box Office Collection Day 1:'स्त्री 2' से 'खेल खेल में' फेल हुए अक्षय कुमार, फर्स्ट डे कलेक्शन जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/06b0e3275b0bd9edaacf19917188b53b1723736118942209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khel Khel Mei Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार-स्टारर कॉमेडी ड्रामा ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से क्लैश करना पड़ा है. ‘स्त्री 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस के गणित में बाजी मार ली है. वहीं ‘खेल खेल में’ को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘खेल खेल में’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से ट्रैक से उतरा हुआ है. उनकी कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं. वहीं इस साल भी अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां और ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. वहीं अब काफी उम्मीदों के साथ एक्टर की साल की तीसरी फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई है. इस फिल्म से अक्षय कुमार ने कई सालों बाद कॉमेडी जॉनर में कमबैक किया है. फिल्म की खूब तारीफ हो रही है लेकिन ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा के साथ क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है. इन सबमें स्त्री 2 ने तो छप्परफाड़ कमाई कर ली है वहीं वेदा भी ‘खेल खेल में’ से आगे चल रही है. ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डेटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेरफेर हो सकता है.
‘खेल खेल में’ की ठीक ठाक हुई ओपनिंग
महाक्लैश के बावजूद अक्षय कमार की लेटेस्ट रिलीज ‘खेल खेल में’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही. इस फिल्म ने एक्टर की पिछली रिलीज सरफिरा (2.5 करोड़) के पहले दिन की कमाई से कई ज्यादा कलेक्शन किया है. हालांकि ये फिल्म अक्षय की ही 2023 की हिट फिल्म ओएमजी 2 (10.26) के ओपनिंग डे का कलेक्शन नहीं तोड़ पाई है. अब देखने वाली बात होगी कि स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से टकराव के बीच फिल्म वीकेंड और रक्षाबंधन की छुट्टी पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
‘खेल खेल में’ स्टार कास्ट और स्टोरी
मुदस्सिर अज़ीज़ की डायरेक्शनल फिल्म ‘खेल खेल में’ में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सात दोस्तों, ऋषभ (अक्षय कुमार), वर्तिका (वाणी कपूर), हरप्रीत (एमी विर्क), हैप्पी (तापसी पन्नू), सैम (आदित्य सील), नैना (प्रज्ञा जयसवाल) और कबीर (फरदीन खान) के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये सभी वर्तिका की बहन की शादी के लिए एक साथ आते हैं, और एक रात वे एक गेम खेलने का फैसला करते हैं जिसमें उनके सभी फोन एक टेबल पर रखे जाएंगे, और उनके फोन पर जो भी मैसेज, कॉल या ईमेल आएगा वे सभी उसे पढ़ेंगे, और कॉल का आंसर स्पीकर पर दिया जाएगा. हालांकि गेम की शुरुआत मजाकिया अंदाज में होती है, लेकिन जल्द ही यह काफी सीरियस हो जाता है क्योंकि सभी के राज सामने आने लगते हैं. क्या फिर इनके रिश्ते और दोस्ती पहले जैसे ही रहेंगे? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)