Khel Khel Mein Box Office Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ तूफान बनी हुई है. जहां इस हॉरर कॉमेडी के आगे तमाम फिल्में ढेर हो चुकी हैं वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ इसके आगे घुटने टेकने के तैयार नहीं है. हालांकि ‘खेल खेल में’ भी चंद लाख ही कमा पा रही है बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए पूरा जोर लगा रही है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की है?


‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘खेल खेल में’ से अक्षय कुमार ने काफी टाइम बाद कॉमेडी जॉनर में एंट्री की है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिव्यू भी मिला है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. इसकी बड़ी वजह ये है कि इस फिल्म ने ‘स्त्री 2’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. दरअसल ‘स्त्री 2’ का इतना ज्यादा हाईप रहा कि इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां तक कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इस हॉरर कॉमेडी का फीवर लोगों के सिर से नहीं उतर रहा है. ऐसे में ‘खेल खेल में’ को सिनेमाघरों में ऑडियंस नसीब नहीं हुई जिसके चलते इसका बिजनेस चौपट हो गया.


फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले वीक में 19.35 करोड़ और दूसरे वीक में 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 65 लाख, तीसरे शनिवार 1.15 करोड़, तीसरे रविवार 1.35 करोड़, तीसरे सोमवार 55 लाख और तीसरे मंगलवार 56 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार 52 लाख का बिजनेस किया है.

  • इसी के साथ ‘खेल खेल में’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 30.88 करोड़ रुपये हो गई है.


‘खेल खेल में’ का होने वाला है पैकअप
‘खेल खेल में’ बेशक स्त्री 2 के आगे डटी हुई है लेकिन ये चंद लाख ही बटोर पा रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि 100 करोड़ की लागत से अपनी इस फिल्म के लिए आधा बजट निकालना भी नामुमकिन है. वहीं अब 13 सितंबर को सिनेमाघरों में करीना कपूर की द बंकिंघम मर्डर्स रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. ऐसे में ‘खेल खेल में’ के पास बस कमाई के लिए बस चंद दिन ही बचे हैं.


बता दें कि ‘खेल खेल में’ का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल, वाणी कपूर, एमी विर्क और आदित्य सील ने अहम रोल निभाया है.


यह भी पढ़ें: परिवार के खिलाफ जाकर 12 साल बड़े मुस्लिम लड़के से इस सिंगर ने रचाई थी शादी, 1 साल में हो गया था तलाक