Khel Khel Mein Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार साल की अपनी तीसरी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में हैं. उनकी फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज हुई है. इस दिन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी. ऐसे में पहले दिन से ही 'खेल खेल में' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी है. शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन बेहद कम रहा है.

सैकनिल्क की मानें तो 'खेल खेल में' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.-5 करोड़ से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने महज 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म को शनिवार का फायदा मिला और इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ. 'खेल खेल में' ने तीसरे दिन 2.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया. यानी तीन दिन में फिल्म भारत में सिर्फ 9.95 करोड़ रुपए ही बटोर पाई है.

दिन कलेक्शन
Day 1  ₹ 5.05 करोड़
Day 2  ₹ 2.05 करोड़
Day 3  ₹ 2.85 करोड़
कुल ₹ 9.95 करोड़

क्लैश ने बिगाड़ा खेल
'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'स्त्री 2' से टकराई है. 'स्त्री 2' थिएटर्स में तूफानी कलेक्शन कर रही है जिसके आगे 'खेल खेल में' कहीं गुम हो गई है. इसके अलावा जॉन अब्राहम की 'वेदा' के साथ भी इसका क्लैश हुआ है. ऐसे में 'खेल खेल में' पर क्लैश का असर साफ नजर आ रहा है.

साल की तीसरी फिल्म भी होगी फ्लॉप?
बता दें कि 'खेल खेल में' अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले वे राधिका मदान के साथ फिल्म सरफिरा और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में दिखाई दिए थे. उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं और अब 'खेल खेल में' भी कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें: Vedaa Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बढ़ी 'वेदा' की कमाई, 10 करोड़ के पार हुआ जॉन अब्राहम की फिल्म का कलेक्शन