Khel Khel Mein BO Collection Day 4: 'स्त्री' ने अक्षय कुमार को कहीं का नहीं छोड़ा, संडे को भी कमाई में बुरा हाल, जानें कलेक्शन
Khel Khel Mein Box Office Collection Day 4: स्त्री 2 के सामने अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' पानी मांग रही है. आइए जानते है कि संडे को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र हो रहा है.
Khel Khel Mein Box Office Collection Day: 15 अगस्त के खास मौके पर बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों ने एक साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में', जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2'. तीनों फिल्मों में से बाजी मार ली है स्त्री 2 ने.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा राज कर रही है. जबकि अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म श्रद्धा की फिल्म के आगे पानी मांग रही है. जहां स्त्री 2 की गाड़ी में ब्रेक नहीं है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' रुक-रुक कर चल रही है. चलना तो छोड़िए फिल्म को स्त्री ने रेंगने लायक नहीं छोड़ा. आइए देखते है कि संडे को 'खेल खेल में' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है.
संडे को इतनी हुई कमाई
बता दें कि अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें फरदीन खान, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे सितारें भी अहम रोल में है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खेल खेल में' ने संडे को रात 10.40 बजे तक 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन सिर्फ 13.95 करोड़ रुपये ही हो पाया है.
पहले, दूसरे और तीसरे दिन कितनी हुई 'खेल-खेल में' की कमाई
- 15 अगस्त को रिलीज हुई खेल-खेल में ने ओपनिंग डे पर 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 59.41 परसेंट की गिरावट के साथ 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- वहीं शनिवार यानी कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 51.22 परसेंट की ग्रोथ के साथ 3.1 करोड़ रुपये बटोरे थे.
View this post on Instagram
'स्त्री 2' के कलेक्शन पर भी डालें एक नजर
अक्षय की फिल्म को धूल चटाने वाली स्त्री 2 पर भी एक नजर डाल लीजिए. ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली स्त्री 2 ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी कि संडे को 55 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो स्त्री 2 ने महज 4 दिनों के भीतर ही 190.55 करोड़ रुपये रुपये कमा लिए है.