बढ़ा वजन, लोगों से दूरी और फिर कमबैक से डर... ऐसे हालात में गुजरे फरदीन के 14 साल
Fardeen khan Comeback: फरदीन खान अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है.
![बढ़ा वजन, लोगों से दूरी और फिर कमबैक से डर... ऐसे हालात में गुजरे फरदीन के 14 साल khel khel mein Fardeen khan movie career long break feel scary to restart Mumbai salman khan बढ़ा वजन, लोगों से दूरी और फिर कमबैक से डर... ऐसे हालात में गुजरे फरदीन के 14 साल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/786b417de644c3ecb4c9b1d86dc178d61722763918444587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fardeen khan Comeback: एक्टर फरदीन खान एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. हाल में ही वो संजय लीली भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे और अब उनकी फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं.
फरदीन खान ने 2010 में आखिरी बार फिल्म दूल्हा मिल गया में काम किया था. इसके बाद वो लंबे ब्रेक पर चले गए थे. अपने कमबैक को लेकर फरदीन काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि जब फरदीन ब्रेक पर थे तो वो वक्त उनके लिए कैसा था इसे लेकर उन्होंने बात की थी.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं पूरी तरह से अलग हो गया था. मैं कुछ महीनों में मुंबई आता रहता था, लेकिन मैंने खुद को अलग कर लिया था. 2014-2015 तक मुझे ऑफर मिलते थे. लेकिन उसके बाद लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया कि मैं देश के बाहर मूव कर गया हूं. इस धारणा को मैं अभी तक बदलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इंडिया में ही रहता हूं. ये मेरा घर है. '
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा था, 'एक समय तक ऑफर मिलते रहे थे. लेकिन फिर मेरा वजन काफी बढ़ गया था और लोगों को ऐसा लगा कि ये बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं है. लंबा ब्रेक लेने को लेकर मुझे पछतावा भी है. बहुत बड़ा पछतावा है. मैंने ये प्लान नहीं किया था, लेकिन मुझे लगता है कि गैप छोटा हो सकता था. कम से कम 6-7 साल का. मेरे पापा के जाने के बाद मैं अकेले कुछ समय चाहता था और मेरे पर्सनल कारण भी थे.'
फरदीन ने बताया था कि अपने ब्रेक के दौरान वो सलमान खान के टच में थे. उन्होंने कहा- जब मैंने कमबैक किया तो ये डरावना था. मुझे न्यूकमर की तरह फील हो रहा था. लोग आपको भूले नहीं हैं, ये जानकर अच्छा लगता है. लोग अभी भी आपका काम देखना चाहते हैं. इस दौरान मैं सलमान खान के टच में था. मैं मुकेश छाबड़ा से भी मिला था. मैं लोगों को बताने की कोशिश कर रहा था कि मैं अब काम के लिए वापस आ गया हूं.'
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुज ने अनुपमा को ठहराया आध्या की मौत का जिम्मेदार, अनु का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)