Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 8: पाई पाई को तरस रही 'वेदा', 'खेल खेल में' की भी हालत खस्ता, जानें-8वें दिन की कमाई
Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection: ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ की पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद खराब रही. वहीं रिलीज के दूसरे फ्राइडे भी दोनों पाई पाई के लिए मोहताज नजर आईं.
![Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 8: पाई पाई को तरस रही 'वेदा', 'खेल खेल में' की भी हालत खस्ता, जानें-8वें दिन की कमाई Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 8 Akshay Kumar John Abraham Film Eighth Day Second Thursday Collection net in India Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 8: पाई पाई को तरस रही 'वेदा', 'खेल खेल में' की भी हालत खस्ता, जानें-8वें दिन की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/3b00d1c2fd67c4bf5c698a18c1c2727b1724341248493209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 8: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ का पहला हफ्ता बेहद निराशाजनक रहा. दोनों ही फिल्में ‘स्त्री 2’ के आगे बिल्कुल ठंडी साबित हुई और ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में भी नाकामयाब रही. हालांकि ‘खेल खेल में’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी जद्दोजहद कर रही है लेकिन ‘वेदा’ टिकट काउंटर पर पूरी तरह दम तोड़ चुकी है और इसके थिएटर्स से हटने के आसार नजर आ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने आठवें दिन यानी दूसरे गुरुवार कितना कलेक्शन किया है?
‘खेल खेल में’ की 8वें दिन की कमाई कितनी रही?
अक्षय कुमार काफी समय से करियर फ्रंट पर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर की कई फिल्मों बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं. साल 2024 में भी अक्षय की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा तो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं उम्मीद थी की ‘खेल खेल मे’ अक्षय के डूबते करियर को सहारा दे पाई लेकिन ये फिल्म भी टिकट काउंटर पर फुस्स ही रही. दरअसल ‘स्त्री 2’ ने ‘खेल खेल में’ का सारा खेल चौपट किया है. श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म के आगे अक्षय की फिल्म टिक नहीं पाई और इसी के चलते ‘खेल खेल में’ कमाई भी नहीं कर पाई.
मल्टी स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ 5.05 करोड़ से खाता खोला था. फिर दूसरे दिन फिल्म ने 2.05 करोड़, तीसरे दिन 3.1 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवें दिन 2 करोड़, छठे दिन 1.2 करोड़ और सातवें दिन 1.1 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसी के साथ इसके दूसरे फाइडे यानी 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के आठवें दिन 95 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘खेल खेल में’ का आठ दिनों की कुल कलेक्शन अब 19.3 करोड़ रुपये हो गया है.
‘वेदा’ ने आठवें दिन कितना किया कारोबार?
जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ तो पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 6.3 करोड़ से अच्छी ओपनिंग की थी. जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म ‘स्त्री 2’ के बाद बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी. हालांकि ‘वेदा’ ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दूसरे ही दिन ये फिल्म दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. अब तो जॉन अब्राहम की ये फिल्म अक्षय की ‘खेल खेल मे‘ से भी पिछड़ गई है.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.3 करोड़, दूसरे दिन 1.8 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3.2 करोड़. पांचवें दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 80 लाख और सातवें दिन 70 लाख का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीड के दूसरे गुरुवार यानी 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी बुधवार को 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘वेदा’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन अब 17.53 करोड़ रुपये हो गया है.
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ हुई फ्लॉप
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर पर फ्लॉप हो चुकी है. खासतौर पर ‘वेदा’ को पूरी तरह घुटने टेक चुकी है. ये फिल्म चंद लाख भी नहीं कमा पा रही है. ऐसे में ‘वेदा’ का बॉक्स ऑफिस से पैकअप होता नजर आ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘खेल खेल में’ दूसरे वीकेंड और जन्माष्टमी की छुट्टी पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ Prabhas बने नंबर वन, देखें टॉप 10 की लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)