Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 12: दूसरे मंडे लाखों में सिमटी ‘खेल खेल में’, 'वेदा' गिन रही अंतिम सांसें, जानें- कलेक्शन
Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection: ‘खेल खेल में’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है. वहीं ‘वेदा’ वेंटिलेटर पर है. दोनों ही फिल्मों का 12 दिनों का कलेक्शन बेहद शॉकिंग है.
![Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 12: दूसरे मंडे लाखों में सिमटी ‘खेल खेल में’, 'वेदा' गिन रही अंतिम सांसें, जानें- कलेक्शन Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection Day 12 Akhay Kumar John Abraham Film Twelfth Day Second Monday Collection amid stree 2 Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 12: दूसरे मंडे लाखों में सिमटी ‘खेल खेल में’, 'वेदा' गिन रही अंतिम सांसें, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/d81ea44553c30309c8685a4817bdfdca1724694537286209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection Day 12: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार सिनेमाघरों में बॉलीवुड से ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ रिलीज हुई थी. तीनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं लेकिन श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी के आगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में टिक नहीं पाईं. जहां ‘स्त्री 2’ हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है तो ‘खेल खेल में’ रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और ‘वेदा’ तो बॉक्स ऑफिस पर दम ही तोड़ चुकी है. ये फिल्में पहले वीकेंड पर ही फुस्स हो गई थीं और दूसरे वीकेंड पर तो ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ की लुटिया ही डूब गई. चलिए यहां जानते हैं दूसरे मंडे को इन दोनों फिल्मों का क्या हाल हुआ है?
‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना किया कलेक्शन?
अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के साथ तो बड़ा खेल ही हो गया है. कहां हर कोई आस लगाए बैठा था कि ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करेगी लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि खूब पसीना बहाने के बाद भी ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर स्पीड नहीं पकड़ पाई है और अब तो ये डिजास्टर ही साबित हो चुकी है. ऐसे में इस फिल्म से कोई और उम्मीद लगाना बेकार ही है.
वहीं कमाई की बात करे तो ‘खेल खेल में’ ने पहले हफ्ते में 19.35 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 70 लाख कमाए. दूसरे शनिवार ‘खेल खेल में’ ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे रविवार ‘खेल खेल में’ की कमाई 1.75 करोड़ रही. अब अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 12वें दिन 85 लाख रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘खेल खेल में’ ने 12 दिनों में 24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘वेदा’ ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शन?
रिलीज के पहले दिन जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की एक्शन पैक्ड फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी लेकिन ये नहीं पता था कि दूसरे ही दिन दर्शक इस फिलम से मुंह फेर लेगें. बता दे कि इस फिल्म की कमाई का ग्राफ पहले ही हफ्ते में धड़ाम हो गया था और ये लाखों में सिमट गई थी.. तब से लेकर आज का दिन है ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर उबर नहीं पाई है उल्टा अब तो य़े चंद लाख भी कमाने में खूब पसीना बहा रही है. ‘स्त्री 2’ के आगे तो ‘वेदा’ ढेर हो ही चुकी थी वहीं अब ये फिल्म अक्षय कुमार की खेल खेल में से भी पिछल गई है. ‘वेदा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शर्मनाक है और ये बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. हालांकि फिलहाल कोई नहीं फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज नहीं हुई इसके चलते ये टिकट काउंटर पर घिसट रही है वर्ना इसका तो कब का पैकअप हो चुका होता.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘वेदा’ ने पहले हफ्ते में 17.6 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘वेदा’ ने 30 लाख, दूसरे शनिवार 55 लाख और दूसरे रविवार 80 लाख का बिनेस किया. वहीं अब ‘वेदा’ की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के 12वें दिन 34 लाख रुपये कमाए हैं.
- इसके बाद ‘वेदा’ का 12 दिनों की कुल कलेक्शन अब 19.59 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें:-राम चरण और उपासना ने बेटी क्लिन संग घर पर मनाया जन्माष्टमी का त्योहार, Inside तस्वीरें आई सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)