Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 13: ‘खेल खेल में’ को लाखों कमाना हो रहा मुश्किल, ‘वेदा’ में अब नहीं रहा दम, रुला देगा 13वें दिन का कलेक्शन
Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection: ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ अब बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह लुढक चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों के लिए लाखों कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं.
![Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 13: ‘खेल खेल में’ को लाखों कमाना हो रहा मुश्किल, ‘वेदा’ में अब नहीं रहा दम, रुला देगा 13वें दिन का कलेक्शन Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection Day 13 Akshay Kumar John Abraham Film Thirteenth Day Second Tuesday Collection amid stree 2 Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 13: ‘खेल खेल में’ को लाखों कमाना हो रहा मुश्किल, ‘वेदा’ में अब नहीं रहा दम, रुला देगा 13वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/514b89a8a96aa639b5076015824474111724818142522209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection Day 13: श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ से पंगा लेना अक्षय की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को ऐसा महंगा पड़ा की दोनों फिल्में चारों खाने चित्त हो गईं. जहां ‘स्त्री 2’ हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है तो वहीं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर साल की बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिलहाल दोनों ही फिल्मो टिकट काउंटर पर आखिरी सांसे गिन रही हैं. चलिए यहां जान लेते हैं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने 13वें दिन कितनी कमाई की है?
‘खेल खेल में’ ने 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘स्त्री 2’ के आगे सिनेमाघरों में रिलीज होने का जोखिम उठाकर ‘खेल खेल में’ की ऐसी वाट लगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हाय तौबा करने के बाद भी मुट्ठीभर कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से लेकर फरदीन खान, एमी विर्क, वाणी कपूर और तापसी पन्नू सहित कई कलाकार हैं बावजूद इसके ‘खेल खेल में’ को दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी इस कॉमेडी ड्रामा को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं लेकिन ये आधा बजट तो दूर 25 लाख भी बटोर नहीं पाई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसन पहले हफ्ते में 19.35 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 70 लाख, दूसरे शनिवार 1.35 करोड़, दूसरे रविवार1.75 करोड़ और दूसरे सोमवार 85 लाख का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 75 लाख का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘खेल खेल में’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 24.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘वेदा’ ने 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘स्त्री 2’ के आगे ‘वेदा’ की तो जल बिन मछली जैसी हालत हो रही है. जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन फिर इसकी कमाई ऐसी लुढकी की ये साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. फिल्म ने जैसे-तैसे एक हफ्ता तो पार कर लिया लेकिन दूसरे हफ्ते में ‘वेदा’ के लिए चंद लाख कमाना भी अब मुश्किल हो रहा है. फिलहाल जॉन अब्राहम की ये एक्शन पैक्ड फिल्म राम भरोसे चल रही है. वो भी इसलिए है कि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों मे कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.
फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो इसके दूसरे हफ्ते में ही सिनेमाघरों से हटने के आसार नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच ‘वेदा’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में बड़ी ही मुश्किल से 17.6 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे इसने 30 लाख, दूसरे शनिवार 55 लाख, दूसरे रविवार 80 लाख और दूसरे सोमवार 45 लाख की कमाए. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के 13वें दिन 26 लाख कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘वेदा’ का 13 दिनो का कुल कलेक्शन अब 19.96 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरे हफ्ते में ही ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का हो सकता है खेल खत्म
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ अब बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी हालत में हैं. खासतौर पर ‘वेदा’ का तो कचूमर निकल चुका है. ये फिल्म बड़ी ही मुश्किल से चंद लाख कमा रही है. ऐसे में फिल्म का अब दूसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस ऑफिस से पैकअप होता नजर आ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘खेल खेल में’ कितना और टिक पाती है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों को देख दिल में ‘कुछ कुछ होता है’, आज भी कायम है इन मूवीज का जादू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)