मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपस्टार खेसारी लाल यादव और अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री काजल राघवानी का एक गाना ‘नवरत्न तेल लगवले से’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ‘दबंग सरकार’ के इस आइटम सॉन्ग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.


आपको बता दें कि काजल राघवानी और और खेसारी लाल के इस गाने को 22 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, लेकिन इतने कम समय में ही इसे अब तक 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि गाना अपलोड करने के महज़ दो दिनों में ही इसे 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.






गाने में खेसारी और काजल की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और नीतू सिंह ने अपनी आवाज़ में गाया है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव कवि जी ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने किया है.


यहां देखें गाना...



आपको बता दें कि हाल के दिनों में भोजपुरी गानों को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी गानों को लाखों-करोड़ों व्यूज़ कुछ ही दिनों में मिल जाते हैं. इससे भोजपुरी सितारों की फैन फॉलोविंग भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.