भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव ने अपनी अदाकारी और हुनर के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है. खेसारी की फिल्मों से लेकर उनके म्यूजिक वीडियोज इंटरनेट पर खूब पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल यादव के अक्सर गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ है खेसारी का 'कजरा' गाना अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
भोजपुरी गाना 'कजरा' हाल ही में यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. 'कजरा' गाना सिर्फ ऑडियो फॉर्मेट में ही अभी रिलीज किया गया है. खेसारी के फैंस उनके नए गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाकर लगातार शेयर कर रहे हैं.
'कजरा' गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. म्यूजिक का काम अमित कश्यप ने किया है. गाने को कंपोज शुभम तिवारी ने किया है. 'कजरा' गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने को अबतक 7 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी लाल यादव के हर गाने को फैंस इसी तरह से प्यार देते हैं. खेसारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. खेसारी की फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन उनमें 'मेंहदी लगाकर रखना', 'लिट्टी चोखा', 'नागिन', 'कुली नंबर 1', 'मुकद्दर', 'भाग खेसारी भाग' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव अपनी आवाज के जादू से भी लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. खेसारी के फेमस गाने 'लइका पहिलका हा', 'नीली नीली अखिंया', 'दू हाजरा लेके आजा' समेत कई गाने गाए हैं.
बॉलीवुड की इन हसीनाओं को अब तक नहीं मिला उनका मिस्टर राइट, गुजार रही हैं अकेले जिंदगी