Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में खास मुकाम बनाया है. इस बीच सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में खेसारी लाल यादव का एक धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) जमकर बवाल मचा रहा है. यह गाना खेसारी लाल के टॉप भोजपुरी गानों में से एक हैं. 


खेसारी लाल यादव के इस गाने ने मचाया बवाल


गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव के जिस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग की यहां बात की जा रही है. उसका नाम छू के छोड़ देला है. इसी नाम की एल्बम के इस गाने ने फिलहाल इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने में रक्षा गुप्ता ने अपने दमदार डांस से माहौल बना दिया है. इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव के जबरदस्त डांस की बदौलत इस गाने में चार चांद लग लग गए हैं. रक्षा और खेसारी की जोड़ी इस भोजपुरी सॉन्ग में कहर ढाहती हुई नजर आ रही है. गाने में आप देख सकते हैं कि खेसारी अपनी पत्नी को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 



कम समय में सुपरहिट हुआ ये सॉन्ग


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का छू के छोड़ देला (Chhu Ke Chhor Dela) को 6 महीने पहले वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसके तहत इस गाने अब तक 5.4 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं. इतना ही नहीं 4.7 लाख लोगों ने इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग पर लाइक भी दिए हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव के इस दमदार सॉन्ग ने बहुत ही कम समय में बड़ी सफलता प्राप्त की है. 


Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात


Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'