लिट्टी चोखा की दुकान करते थे खेसारी लाल यादव, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम
खेसारी लाल यादव भेजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं. यहां जानिए उनकी एक फिल्म और एक स्टेज शो की फीस.

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में की जाती है. आए दिन खेसारी के म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. वहीं बिग बॉस के बाद खेसारी की डिमांड और ज्यादा हाई हो गई है. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए हर इवेंट में लाखों की तादाद में उनके फैंस जमा होते हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए देवरिया महोत्सव के दौरान लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मच गई और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा था.
ऐ्से में खेसारी लाल यादव भी मोटी फीस की डिमांड रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं. यह फीस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी अभिनेता द्वारा ली जाने वाली राशि में सबसे ज्यादा है.
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ म्यूजिक वीडियोज में भी काम करते हैं साथ ही खेसारी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.
View this post on InstagramNew Bhojpuri Song Realese Please Watch And Share...!! @TipsBhojouri
फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के साथ साथ खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव स्टेज शोज के लिए भी काफी डिमाडिंग हो गए हैं. इसका अंदाजा असी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक बार वो गूगल सर्च में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले शख्स भी बन चुके हैं.
देश भर में कई शोज कर चुके खेसारी दुबई समेत दुनिया के कई देशों में शोज कर चुके हैं. बताया जाता है कि खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान दी थी. उन्होंने कहा था, 'मैं एक बार कार्यक्रम के लिए 15 लाख तक लेता हूं.' ऐसे में स्टेज कार्यक्रम के लिए भी वो सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले भोजपुरी स्टार हैं.
View this post on Instagram31st Special Evening On @dishumofficial At 6:00 PM #NewYearNight
स्टारडम से पहले की बात करें तो खेसारी लाल करियर की शुरुआत से पहले मजदूरी का काम करते थे. फौज में उनकी सरकारी नौकरी भी लगी लेकिन वो वहां से चले आए और दिल्ली में लिट्टी चोखा का दुकान खोली. हालांकि, इसके बाद वो आज किस मुकाम पर है इससे तो सभी वाकिफ हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

