भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में की जाती है. आए दिन खेसारी के म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. वहीं बिग बॉस के बाद खेसारी की डिमांड और ज्यादा हाई हो गई है. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए हर इवेंट में लाखों की तादाद में उनके फैंस जमा होते हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए देवरिया महोत्सव के दौरान लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मच गई और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा था.


ऐ्से में खेसारी लाल यादव भी मोटी फीस की डिमांड रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं. यह फीस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी अभिनेता द्वारा ली जाने वाली राशि में सबसे ज्यादा है.


आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ म्यूजिक वीडियोज में भी काम करते हैं साथ ही खेसारी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.





फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के साथ साथ खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव स्टेज शोज के लिए भी काफी डिमाडिंग हो गए हैं. इसका अंदाजा असी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक बार वो गूगल सर्च में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले शख्स भी बन चुके हैं.


देश भर में कई शोज कर चुके खेसारी दुबई समेत दुनिया के कई देशों में शोज कर चुके हैं. बताया जाता है कि खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान दी थी. उन्होंने कहा था, 'मैं एक बार कार्यक्रम के लिए 15 लाख तक लेता हूं.' ऐसे में स्टेज कार्यक्रम के लिए भी वो सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले भोजपुरी स्टार हैं.





स्टारडम से पहले की बात करें तो खेसारी लाल करियर की शुरुआत से पहले मजदूरी का काम करते थे. फौज में उनकी सरकारी नौकरी भी लगी लेकिन वो वहां से चले आए और दिल्ली में लिट्टी चोखा का दुकान खोली. हालांकि, इसके बाद वो आज किस मुकाम पर है इससे तो सभी वाकिफ हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड