भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैंस को उनके गानों का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. खेसारी के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. एक बार फिर से उनका गाना खूब वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के टाइटल 'काजर का के चले चितकबरी' है.


इस वायरल गाने को अभी तक 69 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये आंकड़ा लगाता बढ़ता ही जा रहा है. इस गाने के बोल श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है. खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने 'काजर का के चले चितकबरी' का संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने को एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है.


यहां सुनिए खेसारी लाल का गाना 'काजर का के चले चितकबरी':



बता दें कि खेसारी लाल यादव भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे नृतक भी हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो भोजपुरी के सबसे सितारों में से एक हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड