Holi 2020: होली का मजा दोगुना करने के लिए खेसारीलाल यादव ने रिलीज किया नया गाना, मचा रहा है धमाल
खेसारी लाल यादव पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार होली के त्यौहार का मजा दोगुना करने वाला है.
![Holi 2020: होली का मजा दोगुना करने के लिए खेसारीलाल यादव ने रिलीज किया नया गाना, मचा रहा है धमाल Khesarilal Yadav new song for holi getting viral over social media Holi 2020: होली का मजा दोगुना करने के लिए खेसारीलाल यादव ने रिलीज किया नया गाना, मचा रहा है धमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/07024217/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. होली के मौके खेरासी ने नया गाना अपने फैंस के लिए रिलीज किया था जो कि सभी को काफी पसंद आ रहा है. 'दरोगा जी छोड़ दी' वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार होली के त्यौहार का मजा दोगुना करने वाला है.
खेसारी लाल यादव के इस वीडियो सॉन्ग को यू-ट्यूब पर अभी तक 2 करोड़ 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. म्यूजिक भोजपुरी नाम के यू ट्यूब चैनल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. गाना हर किसी को होली के रंग में डूबने पर मजबूर कर रहा है.
यहां सुनिए 'दरोगा जी छोड़ दी':
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)