Khichdi 2 Failure: 2002 में आए कॉमेडी शो 'खिचड़ी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हंसा, बाबूजी, प्रफुल्ल, खिचड़ी, जयश्री जैसे किरदार दशकों के दिलों में छाए रहे. साल 2010 में इस फ्रेंचाइजी की फिल्म 'खिचड़ी' रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन जब 2023 में 'खिचड़ी 2': मिशन पंथुकिस्तान रिलीज हुई दो दर्शकों ने इससे कहीं ना कहीं मुंह मोड़ लिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. 


'खिचड़ी 2' के फ्लॉप होने को लेकर फिल्म के डायरेक्टर, मेकर और एक्टर जमनादास मजेठिया ने अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे पायरेसी के चलते उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. इंडिया टुडे से बात करते हुए मजेठिया ने कहा- 'लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाने का इंतजार नहीं करना चाहते थे. सभी ने इसे डाउनलोड किया और अपने घरों में आराम से देख लिया.'




'हमने बहुत मेहनत की थी...'
'खिचड़ी 2' डायरेक्टर ने आगे कहा-  'मुझे हर किसी से मिले मेसेजों के नंबर देखकर हैरानी हुई. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ईमानदारी से कहूं तो, मैं वाकई में निराश था क्योंकि हमने बहुत मेहनत की थी, खासकर गानों और अहम सीन्स पर'. उन्होंने कहा कि खिचड़ी जैसा प्रोडक्ट कभी नाकाम नहीं होता. उनकी फिल्म ने अच्छा बिजनेस भी किया. लेकिन बदकिस्मती से वे उस फाइनेंशियल डाटा को नहीं छू सके जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे. 


वर्ल्ड कप फाइनल से हुआ फिल्म को नुकसान?
मजेठिया ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि खिचड़ी को लोग छोटे पर्दे पर पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ये बड़े पर्दे पर शायद फिट नहीं बैठेगी. इसके अलावा डायरेक्टर ने बताया कि वे 'खिचड़ी 2' को टाइगर 3 के साथ दिवाली पर रिलीज नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा- 'संडे फिल्मों के लिए सबसे बड़ा दिन है, लेकिन उस दिन वर्ल्ड कप का फाइनल था और इंडिया खेल रहा था. यह एक रिस्क था और दुख की बात है कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ.'


ये भी पढ़ें: जॉनी सिन्स को जॉन सीना समझ बैठी थीं भावना चौहान, एक्ट्रेस ने शेयर किया एडल्ड एक्टर के साथ वर्क एक्सपीरियंस