बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी को 28 साल पूरे हो गए. इस मौके पर अक्षय ने फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की. फिल्म अक्षय कुमार और फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान की पहली बार साथ काम कर रहे थे और फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस की वजह से ही उनको 'खिलाड़ी' नाम दिया गया, जोकि आजतक उनके नाम से जुड़ गया है. लोग अक्षय को आज भी खिलाड़ी कुमार के नाम से बुलाते हैं. लोग उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है.


फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान फिल्म 'खिलाड़ी' के सेट पर की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार अब्बास-मस्तान के बीच में खड़े हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. तीनों के चेहरे एक बड़ी स्माइल दिख रही है. अब्बास मस्तान ने तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय अक्षय कुमार, आज खिलाड़ी को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं. एक साथ की हुई हमारी पहली फिल्म, नोस्टालॉजिक महसूस कर रहा हूं. पूरी टीम को याद कर रहा हूं. विशेषतौर पर जॉनी लीवर भाई को.'


यहां देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट-





वहीं, अक्षय कुमार ने अब्बास-मस्तान के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,'मैं यह कैसे भूल सकता हूं अब्बास-मस्तान भाई. यह सिर्फ कोई फिल्म नहीं है, बल्कि ये मेरे करियर का मील का पत्थर है. एक टाइटल जो मेरे समानार्थक हो गया है. खिलाडी देने के लिए आपका धन्यावाद.' आपको बता दें कि फिल्म खिलाड़ी 5 जून 1992 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और सबीहा अहम किरदार में थे. फिल्म खिलाड़ी के बाद अक्षय ने खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की कई फिल्में की जैसेः मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी. खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मि. एंड मिसेज खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 420 और खिलाड़ी 786.


Forbes 2020 की हाईएस्ट पेड सेलेब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार अकेले भारतीय