अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. ये जानकर पूरी दुनिया स्तब्ध है. बॉलीवुड में भी कई सितारों ने अफगानिस्तान जाकर शूटिंग की हैं. आज कुछ सेलेब्स  ने अपनी यादों को ताजा करते हुए एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है.


1992 में रिलीज हुई फिल्म 'खुदा गवाह' की तकरीबन एक महीने तक शूटिंग अफगानिस्तान के काबुल और मजार-ए-शरीफ़ में हुई थी. अभिनेता विक्रम गोखले ने फिल्म में जेलर रणवीर सिंह सेठी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के साथ अपने शूटिंग के अनुभवों और वहां के मौजूदा हालात पर बात की.


विक्रम गोखले ने बताया कि जब शूटिंग के लिए वो काबुल एयरपोर्ट उतरे थे तो उन्होंने एयरपोर्ट पर (24 घंटे पहले) दागीं गईं 90 से ज्यादा मिसाइलें देखीं थीं.  शूटिंग के दौरान हर कलाकार को हथियारों से लैस 2-2 बॉडीगार्ड्स दिये गये थे.


शूटिंग के लिए भारी भीड़ वहां उमड़ा करती थी. लोग शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से लाठियां खाते थे मगर शूटिंग छोड़़कर नहीं जाते थे.




'खुदा गवाह' की शूटिंग के दौरान अफगानिस्तान सरकार ने सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया था. इतना ही नहीं, उस वक्त की सरकार ने पूरे एक महीने (शूटिंग की पूरी अवधि) तक हवाई सुरक्षा भी मुहैया कराई थी.


उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के साथ फिल्म के कलाकारों और क्रू की एक विशेष बैठक (मेल-मिलाप कार्यक्रम) का भी जिक्र किया.


अफगानिस्तान में खराब हालात के चलते कलाकारों को शूटिंग के बाद बाहर न जाने की ताकीद दी गई थी, मगर होटल में मनमुताबिक खाना नहीं मिलने पर वहां एक ढाबे में जाकर खाना खाने का उल्लेख भी विक्रम गोखले ने एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू में किया और तमाम याद साझा कीं.


खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान में करना चाहते थे बिग बी


'खुदा गवाह' के निर्माता मनोज देसाई ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन चाहते थे कि खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान में हों.


मनोज देसाई ने बताया कि अमिताभ ने अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से बात की थी. राजीव गांधी की अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति नजीबुल्लाह से काफी अच्छे संबंध थे.




मनोज ने बताया कि 'खुदा गवाह' में बुज़कशी का सीन मजार-ए-शूरीफ में फिल्माया गया था. अमिताभ चाहते थे कि फिल्म का लुक रियल हो. ऐसे में उनकी जिद थी कि फिल्म की शूटिंग युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में की जाए.


जब अमिताभ की मां तेजी बच्चन को इस बात का पता चला कि उनका बेटा अफगानिस्तान जैसे युद्ध ग्रसित इलाके में शूटिंग करने जा रहा है तो उन्होंने मनोज देसाई को खूब हड़काया था और कहा था कि अगर मेरे बेटे को कुछ हुआ तो तुम भारत लौटकर मत आना और वहीं पर खुदकुशी कर लेना!


श्रीदेवी की मां भी श्रीदेवी के अफगानिस्तान में शूटिंग को लेकर आशंकित थीं और उन्होंने भी मनोज देसाई को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि अगर उनकी‌ बेटी को कुछ हुआ तो वो उन्हें भी भारत आने की जरूरत नहीं है.


अमिताभ ने बाद में खुद अपनी और श्रीदेवी की मां को शूटिंग को लेकर बात की थी और दोनों को आश्वस्त किया था.


मनोज देसाई ने भारी बंदोबस्त के साथ एक तालिबानी लीडर द्वारा शूटिंग के बीच में हेलिकॉप्टर से आकर अमिताभ बच्चन को गुलाब का फूल देनेवाली घटना का भी विस्तार से जिक्र किया.


मनोज देसाई ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात और तालिबानी कब्जे पर भी गहरा अफसोस जाहिर किया.



अमिताभ बच्चन द्वारा 2013 में लिखा फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने 'खुदा गवाह' की शूटिंग के दौरान अफगानिस्तान में अपनी आवभगत समेत तमाम अनूठी यादों को विस्तार से साझा किया है.


यह भी पढें


अब्बा सैफ अली खान के बर्थडे पर सारा ने शेयर की करीना-जहांगीर के साथ तस्वीर, देखिए कैसा रहा छोटे नवाब का सेलिब्रेशन


10 एकड़ में फैला है Saif Ali Khan का पटौदी पैलेस, 800 करोड़ से ज्यादा है कीमत, देखें इस आलीशान महल की Inside तस्वीरें